पीएम मोदी ने जयंती पर लता मंगेशकर को किया याद, अमित शाह ने भी दे भावपूर्ण श्रद्धांजलि

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लता मंगेशकर को उनके जयंती पर याद किया है। तो वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने भी कर कोकिला को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है।

292
PM Modi

Lata Mangeshkar Birth Anniversary: आज स्वर कोकिला लता मंगेशकर को पूरा देश याद कर रहा है। संगीत की दुनिया की सड़कों की जाने वाली दिवंगत गायिका लता मंगेशकर की आज 94वी जयंती है। जिस कारण पूरे देश में लता मंगेशकर के गानों को याद किया जा रहा है। आपको बता दे कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लता मंगेशकर को उनके जयंती पर याद किया है। तो वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने भी कर कोकिला को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है।

पीएम मोदी ने लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर दिवंगत गायिका लता मंगेशकर को लेकर एक पोस्ट शेयर की है। नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर को लेकर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि “ लता दीदी को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं। भारतीय संगीत में उनका योगदान दशकों तक फैला है, जिसने एक शाश्वत प्रभाव पैदा किया है। उनकी भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने गहरी भावनाएं पैदा कीं और हमारी संस्कृति में हमेशा एक विशेष स्थान रहेगा”|

गृहमंत्री अमित शाह ने भी दी श्रद्धांजलि

देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी लता मंगेशकर को उनकी जयंती पर याद किया है। आपको बता दे की लता मंगेशकर की मौत 6 फरवरी साल 2022 में हुई थ साल 2022 में लता मंगेशकर ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। लता मंगेशकर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा है कि “लता दीदी ने अपना पूरा जीवन भारतीय संगीत परम्परा को नई ऊंचाई प्रदान कर विश्वपटल पर और समृद्ध करने में समर्पित कर दिया।

संगीत के शिखर पर पहुँच कर भी जिस सादगी और विनम्रता के साथ वे भारतीयता की जड़ों से जुड़ी रहीं, वह देशवासियों के लिए विशिष्ट उदाहरण है। भारत रत्न लता दीदी की जयंती पर उन्हें नमन।”

Read More-लंदन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से मिले Akshay Kumar, ऋषि सुनक को लेकर ट्विंकल खन्ना ने कही ये बात