Thursday, December 4, 2025

हेलीकॉप्टर में बैठकर पीएम मोदी ने देखा रामलला का सूर्य तिलक, किए अद्भुत ऋण के दर्शन

Ayodhya Ram Mandir News: आज बुधवार 17 अप्रैल को रामनवमी के दिन अयोध्या में रामलला का सूर्य के किरणो से तिलक किया गया है। वही इस अद्भुत नजारे के साक्षी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बने हैं। हालांकि इस दौरान पीएम मोदी अयोध्या नहीं पहुंच पाए लेकिन उन्होंने हेलीकॉप्टर में बैठकर टैबलेट से रामलाल के सूर्य तिलक के दर्शन किए है। इस दौरान की एक तस्वीर पीएम मोदी ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है।

हेलीकॉप्टर में बैठकर पीएम मोदी ने किये दर्शन

पीएम मोदी ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें देखा जा सकता है पीएम मोदी हेलीकॉप्टर में बैठकर एक टैबलेट में रामलला के दर्शन करते हुए देख रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, “नलबाड़ी की सभा के बाद मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला। श्रीराम जन्मभूमि का ये बहुप्रतीक्षित क्षण हर किसी के लिए परमानंद का क्षण है। ये सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा।”

चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 अप्रैल को असम के नलबाड़ी से रामलला के सूर्य तिलक को देखा है। दरअसल नलबाड़ी में पीएम मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। बता दें कि असम के नलबाड़ी की अयोध्या से दूरी 1100 किमी से ज्यादा है। रामनवमी के अवसर पर अयोध्या में दर्पण और लेंस से मिलकर बनाए गए एक मैकेनिज्म के जरिए रामलला का सूर्य तिलक किया गया।

Read More-आज रामनवमी पर बना ये दुर्लभ संयोग, इन राशि वालों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img