Friday, December 5, 2025

सुबह-सुबह जवानों से मिलने पहुंचे पीएम मोदी, आदमपुर एयरबेस पर पहुंचकर पाकिस्तान को दिया जवाब

PM Modi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल रात देश को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को जमकर लताड़ा था। वही आज सुबह मंगलवार को सुबह-सुबह आदमपुर एयरबेस पर पहुंचकर जवानों से मुलाकात की। पाकिस्तान आदमपुर एयरबेस को अपने हमले में उड़ने का दावा किया था जिसे भारत ने खारिज कर दिया था अब पीएम मोदी ने आदमपुर पहुंचकर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है और साफ कर दिया है कि आदमपुर एयरबेस पूरी तरह से सुरक्षित है।

जवानों से मिलने पहुंचे पीएम मोदी

सुबह-सुबह ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदमपुर एयरबेस पर पहुंच कर जवानों से मुलाकात की। इसी दौरान पीएम मोदी ने वायु सेना के जवानों से बातचीत की और वायु सेना के जवानों ने उन्हें मौजूदा हालात के बारे में जानकारी दी। आतंकवादियों को सबक सिखाने के बाद पीएम मोदी ने पहली बार जवानों से मुलाकात की है पीएम मोदी के आदमपुर एयरबेस की कई सारी तस्वीरें भी सामने आई है। जिसमें वो सफेद कुर्ते के साथ भगवा सदरी पहने नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी ने एयरफोर्स की टोपी भी लगा रखी थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को लगाई लताड़

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात को राष्ट्र के नाम संबोधित करते हुए पाकिस्तान को लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा कि कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं रहेगा। न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा। भारत के तीनों सेनाएं हमारी एयर फोर्स,हमारी आर्मी और हमारी नेवी, हमारी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स भारत के अर्धसैनिक बल लगातार अलर्ट पर हैं।

Read More-‘भारतीय सेना को नहीं रोका गया होता तो Pok हमारा होता…’ संजय सिंह का बड़ा बयान

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img