Wednesday, December 3, 2025

15 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से मचा हड़कंप, उपमुख्यमंत्री बोले-‘मेरे घर के सामने…’

Bangalore Thread Case: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 15 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है जिसके बाद पुलिस तुरंत ही अलर्ट हो गई है। इन स्कूलों में से कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के आवास के सामने स्थित है। 15 स्कूलों को धमकी भरा ईमेल पहुंचा है जिसके बाद अध्यापकों और स्कूलों के छात्रों के अंदर डर बैठ गया है। पुलिस को तुरंत ही सूचित किया गया और किसी भी संदिग्ध वस्तु की तलाश में स्कूलों की तलाशी ली गई है। साथी एवं निरोधक दस्ते को उन सभी स्कूलों में भेज दिया गया है जहां पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कही ये बात

वही इस मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि,”मैं टीवी देख रहा था, मेरे घर के सामने वाले स्कूल को भी एक धमकी भरा मेल मिला। मैं यहां जांच करने आया था।” वही इस मामले को लेकर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा,’पुलिस जांच करेगी और मैंने उन्हें ऐसा करने को निर्देश दिया है सुरक्षा उपाय किए गए हैं और माता-पिता को घबराने की जरूरत नहीं है मैंने पुलिस को स्कूलों का निरीक्षण करने और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं। पुलिस विभाग से प्रारंभिक रिपोर्ट प्राप्त हो गई है।’

इन स्कूलों को मिली है बम से उड़ाने की धमकी

जिन स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी दी गई है उनमें व्हाइटफील्ड, कोरेमंगला, बसवेशनगर, यालहंका और सदाशिवनगर के स्कूल शामिल हैं। वही इस मामले को लेकर कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने कहा,”हम ईमेल के सोर्स की पुष्टि कर रहे हैं हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं। मैंने प्राथमिकता के आधार पर इसकी जांच करने के लिए पुलिस को सूचित कर दिया है।”

Read More-उड़ती फ्लाइट में यात्रियों के सिर पर अचानक गिरने लगा पानी, देखकर हैरान हुए लोग

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img