Wednesday, January 7, 2026

अब 600 रुपए में मिलेगा LPG गैस सिलेंडर, मोदी कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला

LPG Cylinder Dubsidy: उज्ज्वला योजना कार्ड धारकों को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। मोदी कैबिनेट ने बुधवार को बड़ा फैसला लेते हुए उज्जवला योजना के लाभार्थी की सब्सिडी 200 रुपए से बढ़कर 300 रुपए कर दी है। आपको बता दे इससे पहले रक्षाबंधन पर मोदी कैबिनेट ने एलपीजी गैस सिलेंडर पर 200 रुपए की कटौती की थी। अब उज्ज्वला योजना कार्ड धारकों को बहुत ही सस्ता सिलेंडर पड़ेगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर नाम मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग की है जिसमें बड़ा ऐलान किया है।

अनुराग ठाकुर ने किया बड़ा ऐलान

अनुराग ठाकुर ने ऐलान करते हुए कहा कि, “पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। हमने रक्षा बंधन और ओणम के अवसर पर रसोई गैस के सिलेंडर में 200 रुपये की कटौती करके की थी। ये कीमत घटकर 1100 से कम होकर 900 रुपये हो गई। उज्जवला योजना के लाभार्थी के 700 रुपये में गैस मिलने लगा था। उज्जवला योजना के लाभार्थी की बहनों की अब 300 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। यानि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब गैस सिलेंडर 600 रुपये में मिलेंगे।”

दिल्ली में मिलेगा इतने का सिलेंडर

महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए यह बहुत राहत भरी खबर है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सस्ते में सिलेंडर मिलने से हर किसी के चेहरे पर खुशी दिखेगी। दिल्ली में उज्जवला योजना लाभार्थियों को 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के लिए 703 रुपए देते हैं। अब केंद्रीय मंत्री के निर्णय के बाद उन्हें सिलेंडर 603 रुपए में मिलेगा।

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img