ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर का परिवार मारा गया, जैश कमांडर का बड़ा बयान

जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी का बड़ा बयान—‘बहावलपुर पर भारतीय हमले में मसूद अजहर का पूरा परिवार मारा गया।’

487
Operation Sindoor

भारत के गुप्त सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा सामने आया है। जैश-ए-मोहम्मद के वरिष्ठ कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने पाकिस्तान में एक रैली के दौरान दावा किया है कि इस हमले में आतंकी सरगना मसूद अजहर का पूरा परिवार मारा गया। मसूद कश्मीरी ने मंच से कहा—”जब भारत ने बहावलपुर पर हमला किया, तो अजहर के घर में सिर्फ राख और लाशें बचीं। टुकड़े-टुकड़े हो चुके हैं उसके लोग।” इस बयान ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की अंदरूनी हालत की पोल खोल दी है।

इंटेलिजेंस ऑपरेशन की सफलता का संकेत

भारतीय खुफिया एजेंसियों ने इस कार्रवाई को बेहद गुप्त तरीके से अंजाम दिया। सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर के तहत बहावलपुर स्थित जैश के छिपे ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई की गई थी। पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों को भनक तक नहीं लगी, और यह हमला एक लंबे समय से योजना का हिस्सा था। यह कार्रवाई पुलवामा हमले का जवाब भी मानी जा रही है। वहीं, मसूद अजहर की मौजूदा स्थिति को लेकर रहस्य बना हुआ है—कई रिपोर्ट्स उसे घायल, तो कुछ उसे फरार बता रही हैं।

जैश में टूट और भारत को कूटनीतिक बढ़त

मसूद कश्मीरी का यह बयान जैश-ए-मोहम्मद की कमजोरी और भारतीय सैन्य कार्रवाई की प्रभावशीलता को दर्शाता है। आतंकी संगठन के मनोबल पर इसका भारी असर पड़ा है। वहीं भारत की ओर से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन कूटनीतिक गलियारों में इस ऑपरेशन की सराहना की जा रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत की यह रणनीति आतंकवाद के खिलाफ एक कड़ा संदेश मानी जा रही है।

Read more-लंदन में टॉमी रॉबिन्सन की रैली में बवाल, पुलिस के साथ झड़प में 26 अधिकारी घायल, 25 लोग गिरफ्तार