UP News: समाजवादी पार्टी के महासचिव और पूर्व मंत्री आजम खान का पूरा परिवार इस वक्त जेल की सलाखों के पीछे है। आजम खान और उनकी पत्नी डॉ तजीन फातिमा के अलावा उनके बेटे पूर्व विधायक अब्दुल आजम को रामपुर की जिला अदालत ने 7 साल की सजा सुना दी है। जब तीनों लोगों को 7 साल की सजा सुनाई गई उसके बाद इन्हें रामपुर की जेल में ही रखा गया है। तीनों को सामान्य बैंकरों में ही रखा गया है। जेल सूत्रों के मुताबिक आजम खान और अब्दुल्ला आजम को एक बैरक में ही रखा गया है।
जेल में ऐसे कटी आजम खान की पहली रात
सूत्रों के मुताबिक आजम खान और उनकी पत्नी व बेटे अब्दुल्ला आजम की जेल में पहली रात जगते ही कटी है। देर रात तक आजम खान और उनका बेटा अब्दुल्लाह आजम जागते ही रहे। रात 3:00 बजे के बाद दोनों सोए और सुबह जाग गए थे रात में दोनों को ओढने के लिए चादर और कंबल दिए गए थे तीनों से मिलाई करने के लिए कोई भी जेल में नहीं पहुंचा। आजम खान और उनकी पत्नी डॉक्टर तजीन फातिमा ने घर से अपनी दवाई मंगवाने के लिए जेल प्रशासन से कहा। कुछ दवाई उन्हें जेल में डॉक्टर ने उपलब्ध भी कराई हैं।
आजम खान ने शाम को नहीं खाया खाना
जेल में रात उन्हें जेल मैनुअल के मुताबिक खाने के लिए दाल रोटी दी गई थी लेकिन आजम खान और उनकी पत्नी व बेटे अब्दुल्लाह आजम ने खाना नहीं खाया। सुबह नाश्ता दिया गया था तो आजम खान और अब्दुल्ला आजम ने नाश्ता साथ में किया। वही रामपुर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी आजम खान को रामपुर जेल से किसी अन्य जेल में सिर्फ किया जाए या नहीं इस पर विचार कर रहे हैं।
Read More-Chocolate खाने में सबसे ज्यादा माहिर हैं इस देश के लोग, लाखों टन चॉकलेट का होता है प्रोडक्शन