Saturday, December 20, 2025

नेपाल में हुआ बड़ा हादसा, नदी में गिरी भारतीय यात्रियों से भरी गोरखपुर की बस, 14 लोगों की मौत

Nepal Bus Accident: नेपाल में भारतीय यात्रियों को लेकर जा रही बस नदी में गिर गई जिससे 14 लोगों की मौत हो गई और 29 लोगों को बचाया गया है। लोगों को बचाने के लिए पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रविंद्र रेग्मी ने कहा कि बाकी यात्रियों के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है बचाए गए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है यात्रियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है कुछ यात्री अभी बोल भी नहीं पा रहे हैं।

पोखरा से काठमांडू जा रही थी बस

मिली जानकारी के अनुसार बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी। नेपाल पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि बस तनहुन जिले में मार्सयांगडी नदी में गिर गई है। उन्होंने बताया कि यूपी एफटी 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई। बस में 40 से ज्यादा भारतीय लोग सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण नदी भी तूफान पर है। बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे इनमें से 29 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। अब अभी कई लोग लापता है।

गोरखपुर की बताई जा रही बस

नेपाल पुलिस के अनुसार बस का नंबर यूपी FT 7623 है। बस गोरखपुर की बताई जा रही है। यह बस उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की धर्मशाला बाजार की शालिनी केसरवानी पत्नी सौरभ केसरवानी के नाम पर रजिस्टर्ड है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा सुबह करीब 11:30 बजे हुआ है वहां से गुजर रहे लोगों ने बस को नदी में गिरते देखा और पुलिस को सूचना दी। वही उत्तर प्रदेश के रिलीफ कमिश्नर ने कहा कि नेपाल में हुई घटना के संबंध में पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बस में सवाल लोग कहां के थे इसके लिए संपर्क साधा जा रहा है।

Read More-बजरंगबली का भक्त बना मुस्लिम युवक, कराया सुंदरकांड का पाठ

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img