Thursday, December 18, 2025

करोड़ों का हैंडशेक और बुलेटप्रूफ इंतजाम, मेसी के स्वागत में दिल्ली अलर्ट मोड पर

फुटबॉल की दुनिया के सबसे बड़े सितारों में शुमार अर्जेंटीना के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान लियोनेल मेसी का दिल्ली आगमन राजधानी के लिए किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय आयोजन से कम नहीं है. जैसे ही मेसी सुबह करीब 10:45 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरेंगे, सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह एक्टिव मोड में रहेंगी. एयरपोर्ट से लेकर होटल और वहां से उनके सभी निर्धारित कार्यक्रमों तक हर कदम पहले से तय प्रोटोकॉल के तहत होगा. दिल्ली पुलिस, निजी सुरक्षा एजेंसियां और इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ी टीमें एक साथ समन्वय में काम कर रही हैं. आम यात्रियों और फैंस की आवाजाही पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो. मेसी का यह दौरा सिर्फ एक स्टार विजिट नहीं बल्कि एक हाई-प्रोफाइल अंतरराष्ट्रीय इवेंट के रूप में देखा जा रहा है, इसी वजह से सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की ढील नहीं बरती जा रही.

लीला पैलेस बना हाई-सिक्योरिटी जोन

चाणक्यपुरी स्थित द लीला पैलेस होटल को मेसी के ठहराव के लिए लगभग किले में तब्दील कर दिया गया है. होटल का पूरा एक फ्लोर केवल मेसी और उनके करीबी दल के लिए आरक्षित किया गया है. बताया जा रहा है कि मेसी प्रेसिडेंशियल सूट में ठहरेंगे, जहां एक रात का किराया 3.5 लाख से लेकर 7 लाख रुपये तक बताया जा रहा है. होटल स्टाफ को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि मेसी की मूवमेंट, समय-सारणी या किसी भी तरह की निजी जानकारी बाहर लीक न हो. होटल के भीतर और बाहर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, वहीं चुनिंदा स्टाफ को ही उस फ्लोर तक पहुंच की अनुमति दी गई है. पहले भारत दौरे के दौरान फैंस की भारी भीड़ और उत्साह को देखते हुए इस बार सुरक्षा को कई गुना बढ़ाया गया है ताकि मेसी पूरी तरह सुरक्षित और आरामदायक माहौल में रह सकें.

एयरपोर्ट से होटल तक 30 मिनट का सफर, रास्ते भर रहेगा सख्त पहरा

एयरपोर्ट से लीला पैलेस होटल तक का सफर करीब 30 मिनट का है, लेकिन यह आधा घंटा पूरी तरह हाई-सिक्योरिटी मूवमेंट में तब्दील रहेगा. मेसी के काफिले के लिए विशेष रूट तय किया गया है, जिस पर पहले से ट्रैफिक मैनेजमेंट और सुरक्षा तैनाती सुनिश्चित की गई है. काफिले में बुलेटप्रूफ गाड़ियां, एस्कॉर्ट वाहन और प्रशिक्षित सुरक्षा कर्मी शामिल रहेंगे. रास्ते में पड़ने वाले संवेदनशील इलाकों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. होटल के आसपास के क्षेत्र को भी अस्थायी रूप से हाई-सिक्योरिटी जोन घोषित किया गया है, जहां अनावश्यक भीड़ या संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन का पूरा फोकस इस बात पर है कि मेसी का दिल्ली में हर मूवमेंट बिना किसी रुकावट और खतरे के पूरा हो.

करोड़ों में ‘मीट एंड ग्रीट’, एक हैंडशेक की कीमत भी करोड़ों

दिल्ली दौरे के दौरान मेसी के लिए एक खास क्लोज्ड-डोर ‘मीट एंड ग्रीट’ कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है, जो आम लोगों की पहुंच से पूरी तरह बाहर रहेगा. सूत्रों के मुताबिक, इस एक्सक्लूसिव इवेंट में शामिल होने के लिए कुछ कॉर्पोरेट समूहों और बड़े उद्योगपतियों ने करीब 1 करोड़ रुपये तक खर्च किए हैं. इस कार्यक्रम में सीमित लोगों को ही मेसी से मिलने, हाथ मिलाने और कुछ पल बातचीत करने का मौका मिलेगा. यही वजह है कि इसे लेकर चर्चा है कि मेसी के एक हैंडशेक की कीमत भी करोड़ों रुपये में आंकी जा रही है. आयोजकों का कहना है कि यह कार्यक्रम पूरी तरह प्राइवेट रहेगा और मीडिया या बाहरी व्यक्तियों को इसकी अनुमति नहीं होगी. मेसी का यह दौरा न सिर्फ खेल प्रेमियों बल्कि कॉर्पोरेट और ब्रांड जगत के लिए भी एक बड़ा आकर्षण बन गया है, जहां उनकी मौजूदगी मात्र से ही इवेंट का स्तर अंतरराष्ट्रीय हो गया है.

Read more-मोबाइल हाथ में, इंसान अकेला क्यों? स्क्रीन ने कैसे छीन ली हमारी असली दुनिया

Hot this week

अरब दुनिया में भारत की बढ़ती पकड़! जॉर्डन पहुंचे पीएम मोदी, रिश्तों को मिलेगी नई मजबूती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img