दिल्ली के एक प्रबंधन संस्थान से जुड़े आश्रम में यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद से ही स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पुलिस की पकड़ से दूर था। आरोपी के खिलाफ 17 छात्राओं ने यौन उत्पीड़न की शिकायतें दर्ज कराई थीं। मार्च 2025 में पहली शिकायत आने के बाद धीरे-धीरे कई चौंकाने वाले खुलासे होते गए और स्वामी पर फर्जी राजनयिक नंबर प्लेट और अनुचित नियुक्तियों जैसे गंभीर आरोप भी लग गए।
आगरा से गिरफ्तारी, दिल्ली में पूछताछ की तैयारी
दिल्ली पुलिस की टीम ने बुधवार रात आरोपी को आगरा से दबोच लिया। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद उसे दिल्ली लाया जा रहा है, जहां उससे गहन पूछताछ की जाएगी। जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि आरोपी से पूछताछ के बाद यौन शोषण मामले के साथ-साथ आश्रम की कई गुप्त गतिविधियों का सच भी सामने आ सकता है।
सरकार और प्रशासन की पैनी नजर
इस हाई-प्रोफाइल मामले ने सरकार और प्रशासन का ध्यान अपनी ओर खींचा है। अधिकारियों का कहना है कि छात्राओं की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने के लिए मामले की जांच तेजी से की जाएगी। वहीं, छात्राओं और उनके परिजनों ने उम्मीद जताई है कि इस कार्रवाई के बाद उन्हें न्याय मिलेगा और आरोपी को सख्त सजा दी जाएगी।
Read more-Ind vs Pak Final: सलमान आगा का फटकार भरा बयान, फाइनल में टीम इंडिया को मिलेगी कड़ी टक्कर?