नवी मुंबई के जेएनपीटी हाईवे पर बाइक सवार युवक उस समय हादसे का शिकार हो गया, जब उसकी बाइक एक गहरे गड्ढे में फंस गई। युवक की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और वह बीच सड़क पर गिर पड़ा। सामने से तेज रफ्तार में आ रही कार कुछ इंच की दूरी पर रुकी और युवक की जान बाल-बाल बच गई। गनीमत रही कि आसपास के राहगीरों ने तुरंत दौड़कर युवक को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
हादसे की वीडियो वायरल, सड़क की हालत पर उठे सवाल
इस दर्दनाक वाकये का सीसीटीवी वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं और प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। हाईवे पर जगह-जगह बने गड्ढे न सिर्फ दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं, बल्कि लोगों की जान के लिए भी खतरा बन चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं की गई।
A biker fell after hitting a pothole on JNPT highway in Navi Mumbai.
— Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) September 3, 2025
सवालों के घेरे में सिस्टम, कब सुधरेंगी सड़कों की हालत?
बारिश के मौसम में सड़कें और भी खतरनाक हो जाती हैं, लेकिन गड्ढों की भरपाई के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ये हादसा एक चेतावनी है कि लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती है। क्या अब प्रशासन जागेगा या किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार रहेगा? सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द हाईवे की मरम्मत करवाई जाए।
Read more-यमुना की लहरों का कहर! दिल्ली में 63 साल का तीसरा बाढ़ संकट