Sunday, December 21, 2025

राजा रघुवंशी केस में हुई नए शख्स की एंट्री! सोनम से एक महीने में हुई फोन पर 234 बार बात

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब एक नए शख्स की एंट्री हो गई है। इस पूरे मामले के दौरान संजय वर्मा नाम के शख्स से सोनम ने सैकड़ो बार-बार की थी करीब एक महीने में 234 बार बातचीत की गई। जिस नंबर पर बात हुई थी वह व्हाट्सएप ऐप ट्रूकॉलर पर संजय वर्मा के नाम से रजिस्टर्ड है। 8 जून को रात 11 बजकर 20 मिनट पर नंबर ऑफलाइन हुआ था 8 जून की रात को ही गाजीपुर से सोनम मिली थी।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस नंबर की जांच कर रही है आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है फर्जी नाम से भी सिम होने की आशंका है।

तीन फोन खोलेंगे सोनम के राज

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी के तीन फोन राज खोलेंगे। राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम ने आरोपी आकाश को अपना फोन दिया था आकाश ने सनम के फोन को नष्ट कर दिया था राजा की हत्या के बाद से सनम के तीनों फोन गायब हैं। मर्डर स्टॉप पर ही सोनम ने अपने फोन स्विच ऑफ कर दिए थे। सोनम का एक फोन इंदौर में एक्टिव हुआ था व्हाट्सएप चेक करने के लिए सोनम ने अपना सिम एक्टिव किया था और यहीं भूल उसे भारी पड़ गई।

सोनम ने तोड़ा था राजा का फोन

राजा का फोन सोनम ने खुद तोड़ा था और फिर आरोपी विशाल ने राजा के फोन को खाई में फेंक दिया था। वही मेघालय पुलिस सोनम का फोन रिकवर के लिए सर्च ऑपरेशन चल रही है। अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करवाने के बाद सोनम रघुवंशी इस वक्त पुलिस की गिरफ्त में हैं। लगातार पुलिस सोनम से पूछताछ कर रही है।

Read More-रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत की लव स्टोरी पर बनाने जा रही फिल्म, जाने कौन निभाएगा किरदार

Hot this week

71 की उम्र में रेखा ने रचाई शादी? खुलासा करते हुए बोली ‘प्यार है तो….’

बॉलीवुड की एवरग्रीन अदाकारा रेखा हाल ही में फिल्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img