कैफे के बाहर नानी और मां के साथ स्पॉट हुई समारा, नीतू कपूर की नातिन की हरकत ने खींच लिया सभी का ध्यान

समारा का कुछ ऐसा रिएक्शन था जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

163
Samara Sahni Introduction

Samara Sahni Introduction: रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) को अक्सर अपनी नातिन समारा के साथ देखा जाता है। अब इसी बीच रिद्धिमा कपूर की बेटी समारा और मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के साथ कैफे के बाहर स्पॉट की गई है। इस दौरान समारा का कुछ ऐसा रिएक्शन था जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

कैफे के बाहर स्पॉट हुई नीतू कपूर

जब भी रिद्धिमा कपूर दिल्ली से मुंबई आती है तो वह अक्सर अपनी मां के साथ कहीं ना कहीं स्पॉट की जाती हैं। हाल ही में रिद्धिमा बेटी समारा के साथ मुंबई आई है और तीनों नानी, बेटी और नातिन मिलकर बाहर गए हैं। तीनों किसी कैफे में गई थी जहां वहां से बाहर आई तो समारा ने पैपराजी से बात करना शुरू कर दिया। जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया समारा पैपराजी से हंसते हुए बात कर रही थी। समारा जिस समय कैमरामैन से बात कर रही थी उसे समय रिद्धिमा कपूर के चेहरे पर एक अलग ही रिएक्शन देखने को मिला था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बेहद खूबसूरत है समारा

रिद्धिमा कपूर की बेटी और रणबीर कपूर की भांजी समारा बेहद खूबसूरत है। फैंस बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं कि समारा बॉलीवुड में कब कदम रखेंगी। रिद्धिमा ने एक बार कहा था कि उनकी बेटी समारा भी बॉलीवुड का हिस्सा बनेगी। समारा अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं।

Read More-रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत की लव स्टोरी पर बनाने जा रही फिल्म, जाने कौन निभाएगा किरदार