MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली शिवानी ने बड़े ही धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण के साथ शादी रचा ली है। ग्वालियर के रहने वाली 23 साल की शिवानी ग्रेजुएट हैं और उन्होंने अपने इष्ट देव भगवान जी को अपना पति मान लिया है। शिवानी की शादी की तैयारी काफी दिनों से चल रही थी पहले हल्दी ,फिर मेहंदी और तेल से लेकर मंडप तक की सभी रस्में में बड़े ही धूमधाम से की गई। इससे शादी में हजारों संख्या में लोग शामिल हुए। भगवान श्री कृष्णा भी साधु संतों के साथ वृंदावन से बारात ग्वालियर लेकर आए थे।
बड़े ही धूमधाम से आई शिवानी की बारात
बताया जा रहा है शिवानी को बयान के लिए कान्हा अकेले नहीं बल्कि साधु संतों के साथ वृंदावन से ग्वालियर पहुंचे हैं। बाराती बनकर संत रमेश भाई, पुजारी राहुल रजक, गुरु भाई चरण दास महाराज आदि लोग पहुंचे हैं। बारात पहुंचने के बाद शादी की सभी रस्में में पूरी हुई और शिवानी ने कान्हा जी के साथ सात फेरे लिए। शिवानी की मां मीरा परिहार ने बताया कि उनके घर पर शिवानी के विवाह के कार्यक्रम 15 अप्रैल से शुरू हो गए थे। पहले दिन हल्दी और तेल, फिर 16 तारीख को मंडप हुआ और 17 अप्रैल यानी रामनवमी के दिन बरात आगमन हुआ और सनातन रीति रिवाज के साथ परिग्रहण संस्कार भी पूरा किया गया। शिवानी के माता-पिता ने कन्यादान लिया।
बेहद पढ़ी लिखी है शिवानी
आपको बता दे शिवानी ग्वालियर के न्यू बृज विहार कॉलोनी में रहती हैं। शिवानी ने बीकॉम तक शिक्षा ग्रहण की है शिवानी रहती है कि लड्डू गोपाल से विवाह करने का बचपन से ही उनका सपना था। अक्सर उसके सपने में कान्हा जी आते साथ ही शादी की रस्में होती हैं जिसे अब वह हकीकत के रूप में देखने जा रही हैं। मैंने अपना पूरा जीवन लड्डू गोपाल को सौंप दिया है। मैं किसी दूसरे के घर नहीं जाना चाहती थी। शिवानी ने बताया कि इस विवाह से मेरे रिश्तेदार खुश नहीं है लेकिन मुझे किसी की कोई परवाह नहीं है।
Read More-रामनवमी के दिन ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने पर मचा बवाल, बीच सड़क पर हुई हाथापाई