इस बार दिल लगाने नहीं, दिल जलाने आ रहे है ‘सैयारा’ फेम Ahaan Panday! उम्र में बड़ी इस हीरोइन संग जमाएंगे जोड़ी

Ahaan Panday Upcoming Film: ‘सैयारा’ के बाद अब अहान पांडे अली अब्बास ज़फर की अगली फिल्म में नजर आएंगे एक उम्र में बड़ी एक्ट्रेस संग। जानिए नई फिल्म की डिटेल्स और लीड एक्ट्रेस को लेकर सामने आई अपडेट।

43
Ahaan Panday

‘सैयारा’ से डेब्यू करने के बाद अब अहान पांडे की अगली फिल्म को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है। करण जौहर की लॉन्चिंग के बाद जहां इस न्यूकमर को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे थे, वहीं अब पुष्टि हो चुकी है कि अहान एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने के लिए तैयार हैं। दिलचस्प बात ये है कि इस बार उनका रोमांस एक ऐसी एक्ट्रेस संग परदे पर दिखेगा, जो उम्र में उनसे काफी बड़ी हैं।

फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं सुल्तान, टाइगर ज़िंदा है और जानाॅन जैसी हिट फिल्मों के निर्देशक अली अब्बास ज़फर। फिल्म के नाम पर अभी मुहर नहीं लगी है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक इसकी स्क्रिप्ट पर पिछले कई महीनों से काम चल रहा था और अब आखिरकार फिल्म को लीडिंग लेडी भी मिल चुकी है।

जनरेशन गैप पर बेस्ड है फिल्म की रोमांटिक स्टोरीलाइन

जहां आमतौर पर बॉलीवुड में मेल एक्टर्स को यंग एक्ट्रेसेस के साथ जोड़ा जाता है, वहीं अहान पांडे की इस फिल्म में ये ट्रेंड उल्टा होने जा रहा है। इस फिल्म की कहानी एक यंग लड़के और उम्रदराज लेकिन बेहद करियर-फोकस्ड महिला के बीच पनपते इश्क पर आधारित होगी। फिल्म का ट्रीटमेंट मॉडर्न है, लेकिन इमोशनल ग्रैविटी इतनी गहरी है कि दर्शकों को ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘लस्ट स्टोरीज़’ जैसी फिल्में याद आ सकती हैं।

सूत्रों की मानें तो फिल्म में एक्ट्रेस का रोल न केवल दमदार है, बल्कि पूरी कहानी उन्हीं के नजरिए से कही जाएगी। यही वजह है कि मेकर्स ने इस रोल के लिए एक मंझी हुई और पॉपुलर एक्ट्रेस को साइन किया है। अभी नाम को लेकर सस्पेंस रखा गया है, लेकिन चर्चा है कि ये एक्ट्रेस 30s के अंत में हैं, जबकि अहान अभी 20s की शुरुआत में हैं।

फैंस की बेसब्री बढ़ी

अहान पांडे की अगली फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। ट्विटर (अब X) पर #AhaanNext और #AhaanWithHer जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। साथ ही, यूजर्स इस बात पर बहस भी कर रहे हैं कि आखिर वो कौन-सी एक्ट्रेस हैं जो इस फिल्म में अहान की ऑनस्क्रीन लेडी लव बनने जा रही हैं।

बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग नवंबर 2025 से शुरू होगी और इसे 2026 की पहली छमाही में रिलीज किया जाएगा। इसमें म्यूजिक, लोकेशन और सिनेमैटोग्राफी पर खास ध्यान दिया जा रहा है ताकि इसे एक वर्ल्ड क्लास टच दिया जा सके। टी-सीरीज़ और अली अब्बास ज़फर प्रोडक्शंस इस फिल्म को मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

Read more-BCCI ने जारी किया आख़िरी अल्टीमेटम: रोहित-विराट अगर घरेलू नहीं खेलोगे तो 2027 वर्ल्ड कप की राह बंद!