क्या ‘तुलसी’ बदल चुकी हैं? लौट रही हैं नई चाल, नए तेवर के साथ… ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का प्रोमो मचा रहा तहलका!

20 साल बाद स्मृति ईरानी की वापसी से दर्शक बेसब्र, प्रोमो में दिखी नई तुलसी की झलक, क्या अब होगी सास-बहू की राजनीति और भी पेंचीदा?

164
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 New Promo

Kyunki Saas BhiKabhi Bahu Thi 2: टीवी इंडस्ट्री का इतिहास रचने वाला शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अब अपने नए सीजन के साथ वापस आ रहा है, और इस बार ट्विस्ट पहले से कहीं ज्यादा दमदार होने वाला है। मेकर्स ने हाल ही में शो का दूसरा प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें एक बार फिर से दर्शकों को तुलसी यानी स्मृति ईरानी की झलक मिली। प्रोमो में तुलसी की आंखों में आत्मविश्वास के साथ-साथ एक रहस्यमयी मुस्कान भी है, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी है। लोग अब कयास लगाने लगे हैं कि क्या इस बार तुलसी कोई बड़ा राज लेकर लौट रही हैं?

नई कहानी या पुराने राज?

इस प्रोमो में सिर्फ चेहरे ही नहीं, बल्कि शो का टोन भी बदला हुआ नजर आ रहा है। बैकग्राउंड में चल रही दमदार डायलॉग डिलीवरी इस बात का संकेत देती है कि कहानी सिर्फ सास-बहू के रिश्तों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसमें गहरे पारिवारिक राज़, छल और चौंकाने वाले मोड़ भी देखने को मिल सकते हैं। फैंस यह जानने को बेताब हैं कि क्या स्मृति ईरानी इस शो में एक्टिंग करती नजर आएंगी या किसी और रूप में उनकी मौजूदगी होगी? हालांकि अभी इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन प्रोमो में उनकी मौजूदगी ने फैंस के दिलों की धड़कनें जरूर बढ़ा दी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

सोशल मीडिया पर मचा धमाल

जैसे ही प्रोमो रिलीज हुआ,सोशल मीडिया पर #TulsiReturns और #KSBKBT2 ट्रेंड करने लगा। यूजर्स अपने-अपने अंदाज़ में प्रोमो की व्याख्या कर रहे हैं और मीम्स की भी भरमार देखने को मिल रही है। कई फैंस ने इस वापसी को “नॉस्टेल्जिया विद ट्विस्ट” बताया है। साथ ही दर्शकों में यह भी उम्मीद जागी है कि नए जमाने की कहानी में पुराने कैरेक्टर्स किस तरह फिट होंगे। अब देखना यह है कि शो ऑनएयर होने के बाद क्या यह वैसा ही जादू चला पाएगा जैसा पहले कभी देखने को मिला था।

Read More-‘नो फोटो पॉलिसी’ के बावजूद अस्पताल से लीक हुई सिद्धार्थ की बेबी संग तस्वीर? जानें वायरल फोटो का सच