पति संग मस्जिद पहुंचीं सोनाक्षी, करवाचौथ भूली या कुछ छिपा रही हैं? तस्वीरों ने मचाया बवाल!

करवाचौथ की रात सोनाक्षी सिन्हा पति जहीर संग मस्जिद पहुंचीं, सोशल मीडिया पर उठे सवाल – व्रत छोड़ा या चुनी नई राह? जानिए पूरी वायरल कहानी।

57
Sonakshi Sinha

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इस बार करवाचौथ पर ट्रेडिशनल पूजा करती नहीं, बल्कि कुछ अलग करती नजर आईं। उन्होंने पति जहीर इकबाल के साथ अबू धाबी की शेख जायेद ग्रैंड मस्जिद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। तस्वीरों में सोनाक्षी ने सिर ढका हुआ था और शांत माहौल में पति संग नज़र आईं। लेकिन पोस्ट के वायरल होते ही एक अलग बहस शुरू हो गई — क्या सोनाक्षी ने करवाचौथ का व्रत नहीं रखा? क्या मस्जिद जाकर उन्होंने अपनी धार्मिक प्राथमिकताओं को बदलने का संकेत दिया? फैंस के बीच सवालों का तूफान उठ खड़ा हुआ।

करवाचौथ छोड़ मस्जिद क्यों गईं सोनाक्षी? सोशल मीडिया पर ट्रोल्स की चिंगारी

सोनाक्षी की इस पोस्ट पर कमेंट सेक्शन दो धड़ों में बंट गया। एक तरफ जहां फैंस ने कपल की सराहना की, वहीं दूसरी ओर ट्रोलर्स ने उन्हें आड़े हाथों लिया। एक यूज़र ने लिखा, “हिन्दू त्यौहार छोड़ हज करने चली गई?” तो किसी ने कहा, “अगर ये राम मंदिर जातीं, तब भी इतनी सहूलियत से पोस्ट कर पातीं क्या?” कुछ लोगों ने इसे सोनाक्षी की धार्मिक आस्था पर सवाल खड़ा करने की कोशिश माना, वहीं कई ने इसे एक्ट्रेस की निजी पसंद बताया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

धर्म, पहचान और पर्सनल चॉइस – सोनाक्षी की एक तस्वीर ने छेड़ दी बड़ी बहस

ट्रोलिंग के इस दौर में कुछ लोग सोनाक्षी के समर्थन में भी सामने आए। उन्होंने कहा कि शादी के बाद अगर कोई महिला अपने धर्म या परंपरा में बदलाव लाती है, तो ये उसका निजी निर्णय है। फैंस का एक तबका कहता है कि सोनाक्षी ने अगर व्रत नहीं रखा, तो ये उनका निजी मामला है और मस्जिद जाना किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं माना जाना चाहिए। अब तक सोनाक्षी और जहीर की ओर से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन फैंस उनकी चुप्पी को और भी ज्यादा रहस्यमय मान रहे हैं।

READ MORE-जिससे तलाक की लड़ाई जारी है, उसी के नाम का व्रत? पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने करवा चौथ पर शेयर किया चौंकाने वाला वीडियो