Shaenu Parikh Sangeet Ceremony: ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ और ‘इश्कबाज’ जैसे टीवी सीरियल में नजर आ चुकी श्रेनु पर एक इन दोनों अपनी शादी की रस्मों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। श्रेनु पारिख कल 21 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड अक्षय म्हात्रे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है। एक्ट्रेस के संगीत सेरेमनी की कई सारी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है इनमें से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इतना ही नहीं संगीत सेरेमनी में एक्ट्रेस ने अपने होने वाले पति अक्षय के लिए गाना भी गया है।
अक्षय के लिए एक्ट्रेस ने गया गाना
सोशल मीडिया पर संगीत सेरेमनी की कई सारी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें श्रेनु पारिख अपने होने वाले दूल्हे राजा अक्षय म्हात्रे के लिए एक गाना गाते हुए नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ‘तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवा…’ गाने को गाती हुई नजर आ रही है पास में उनके दोस्त और परिवार वाले तालियां बजाकर सुर में सुर मिला रहे हैं।
#BrideToBe @shrenuparikh11 sings #JabKoiBaatBigadJaaye for @Akshay_S_Mhatre on their #Sangeet ceremony 💕
Take a look at a few happy pictures of the couple dressed in pastel ensembles for their #sangeet#ShrenuParikh #Shrenu #AkshayMhatre #ShrenuWedsAkshay #LoveAtFirstTake pic.twitter.com/1D8wVMcAlv
— BombayTimes (@bombaytimes) December 20, 2023
इस शो के सेट पर हुई थी अक्षय म्हात्रे से मुलाकात
श्रेनु पारिख और अक्षय म्हात्रे की मुलाकात ‘घर एक मंदिर’ के सेट पर हुई थी। इस शो में दोनों एक साथ नजर आए थे। यहीं से इनकी दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया। दोनों 21 दिसंबर को गुजरात के बड़ोदरा में शादी करने वाले हैं। इनकी शादी में नेहा लक्ष्मी और सुरभि चंदा भी पहुंचने वाली है।
Read More-ये कैसा लहरा रहा सैफ अली खान के पटौदी पैलेस पर झंडा? करीना कपूर ने शेयर की तस्वीर