Thursday, November 13, 2025

टैटू वाला लुक और बाइक पर एंट्री… ‘किंग’ से शाहरुख का धमाकेदार अंदाज लीक, सुहाना-अभिषेक भी चौंकाने को तैयार!

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। लंबे इंतजार के बाद सुपरस्टार की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ से उनका लुक लीक हो गया है। तस्वीरों में शाहरुख खान टैटू वाले लुक में बाइक पर सवार नजर आ रहे हैं, जो फैंस के बीच सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई हैं। आखिरी बार 2023 में ‘डंकी’ में नजर आए शाहरुख अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार दिख रहे हैं। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

सुहाना और अभिषेक का भी अलग अंदाज

‘किंग’ से न सिर्फ शाहरुख खान का बल्कि सुहाना खान और अभिषेक बच्चन का लुक भी वायरल हुआ है। सुहाना खान एक मॉडर्न और ग्लैमरस अवतार में दिखाई दीं, जबकि अभिषेक बच्चन के लुक में एक रफ-टफ अंदाज देखने को मिला। फैंस का कहना है कि ये फिल्म एक्शन और ड्रामा से भरपूर होगी और शाहरुख खान का लुक तो पहले ही फिल्म को चर्चा में ला चुका है।

फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

इन लीक हुई फोटोज के बाद सोशल मीडिया पर ‘किंग’ को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। फैंस फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस और इमोशनल ड्रामा का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। अब देखना यह है कि मेकर्स कब तक आधिकारिक लुक और रिलीज डेट का खुलासा करते हैं।

Read more-त्योहारों से पहले CM योगी का बड़ा प्लान, शोहदों पर चलेगी ‘लाठी’ या लगेगा ‘ताला’?

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img