टीवी इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग और सादगी भरे किरदार से हर घर में जगह बनाने वाली Rupali Ganguly ने इस बार भी अपने फैंस को त्योहार की खुशियों में शामिल कर लिया। दिवाली के बाद जब देशभर में गोवर्धन पूजा की धूम रही, तो ‘अनुपमा’ भी पीछे नहीं रहीं। एक्ट्रेस ने पारंपरिक अंदाज़ में पूजा कर फैंस को त्योहार की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ग्रीन कलर की ट्रेडिशनल साड़ी पहनकर ऐसा लुक बनाया कि सोशल मीडिया पर देखते ही देखते उनकी तस्वीरें वायरल हो गईं।
एक्ट्रेस की यह झलक देखकर फैंस उन्हें रानी कहने लगे। कुछ ने कमेंट किया— “अनुपमा जैसा कोई नहीं!” तो किसी ने लिखा— “प्योर देसी क्वीन”। उनकी पूजा करती हुई तस्वीरों में एक शालीनता झलकती है, जो उनके रील और रियल लाइफ को खूबसूरती से जोड़ती है।
गोवर्धन पूजा में झलकी भारतीय परंपरा की चमक
रुपाली ने इस मौके पर सिर्फ खूबसूरत पारंपरिक लुक ही नहीं अपनाया बल्कि भारतीय संस्कृति की झलक भी दिखाई। उन्होंने घर में विधिवत पूजा कर अन्नकूट की थाली सजाई और ईश्वर से समृद्धि और सुख-शांति की कामना की। गले में सफेद चोकर और खुले बालों के साथ उनका देसी लुक सोशल मीडिया पर लोगों को खूब भा रहा है।
पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “मेरी तरफ से आप सभी को गोवर्धन पूजा और अन्नकूट की हार्दिक शुभकामनाएं।” बस फिर क्या था, कुछ ही मिनटों में फैंस की बधाइयों और तारीफों की झड़ी लग गई। कई लोगों ने उनके लुक को ‘एवरग्रीन’ कहा तो कई ने लिखा कि वो त्योहारों में भारतीयता की असली झलक दिखाती हैं।
View this post on Instagram
‘अनुपमा’ में भी होगा दिवाली का जश्न
रियल लाइफ के साथ-साथ रील लाइफ में भी रुपाली गांगुली दर्शकों को दिवाली स्पेशल सरप्राइज देने वाली हैं। Anupamaa में जल्द ही दिखाया जाएगा कि अनुपमा दिवाली के मौके पर घर लौटने का फैसला करती है। इस एपिसोड में परिवार और रिश्तों की गर्मजोशी को दिखाते हुए भव्य त्योहार मनाया जाएगा।
रुपाली गांगुली का कहना है कि त्योहार परिवार और परंपरा को करीब लाने का सबसे अच्छा जरिया है। वो चाहती हैं कि लोग इन पलों को संजोएं और अपने अपनों के साथ मिलकर मनाएं। उनकी पूजा वाली तस्वीरें सिर्फ एक स्टार का फेस्टिव पोस्ट नहीं, बल्कि हर उस घर की झलक बन गई हैं जहां गोवर्धन पूजा श्रद्धा और प्यार से की जाती है।
Read more-बिना खर्च किए देख पाएंगे सिद्धार्थ-जाह्नवी की ‘परम सुंदरी’ – तारीख का हुआ खुलासा!












