एक्टिंग में ही नहीं बल्कि पढ़ाई में भी आगे हैं ‘ये है मोहब्बतें’ की ‘रूही’, 12वीं का रिजल्ट देखकर चौंक जाएंगे आप

रूहानिका धवन ने बहुत अच्छे नंबर के साथ यह क्लास पास की है इससे वह काफी खुशी भी हैं। रूहानिका धवन के नंबर देखकर आप भी चौंक जाएंगे।

147
Ruhanika Dhawan

Ruhanika Dhawan 12th Result: दिव्यंका त्रिपाठी का फेमस टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ में छोटी सी रूही तो आपको याद ही होगी। रूही की एक्टिंग में सभी का दिल जीत लिया था। छोटी सी रूही का किरदार निभाने वाली रूहानिका अब काफी बड़ी हो गई है रूहानिका ने अभी हाल ही में 12वीं की परीक्षा दी है जिसका रिजल्ट सामने आ गया है। रूहानिका धवन ने बहुत अच्छे नंबर के साथ यह क्लास पास की है इससे वह काफी खुशी भी हैं। रूहानिका धवन के नंबर देखकर आप भी चौंक जाएंगे।

रूहानिका धवन ने पास की 12वीं की परीक्षा

टीवी शो यह है मोहब्बतें के जरिए घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रूहानिका धवन एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का 12वीं क्लास का रिजल्ट आया है। रूहानिका धवन ने अपनी 12वीं क्लास 91% नंबर के साथ पास कर ली है एक्ट्रेस का रिजल्ट 20 मई को आ गया था इसको लेकर वह और उसकी पूरी फैमिली काफी खुश है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ruhaanika Dhawann (@ruhaanikad)

अच्छे नंबर लाने पर खुश हैं रूहानिका

रूहानिका धवन ने 12वीं परीक्षा को अच्छे नंबरों से पास करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। रूहानिका ने कहा जब मेरी उम्र के कई लोग फिल्मों या टीवी मैं काम कर रहे थे। मैंने अपना पूरा ध्यान स्कूल पर लगाने का फैसला किया था। आज यह फैसला मुझे एकदम सही लग रहा है। इसमें मेरे माता-पिता ने भी हमेशा मुझ पर विश्वास किया है और मुझे खुशी है कि मैं उनकी उम्मीदों पर खड़ा उतर सकूं।” आपको बता दे रूहानिका ने एक्टिंग छोड़कर अपनी पढ़ाई पर फोकस करने का फैसला किया था।

Read More-‘सनम तेरी कसम 2’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस को रिप्लेस करेगी ये हसीना, मावरा होकेन का कट चुका है पत्ता