Rubina Dilaik Reveals Daughters: टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) को आज के समय में कौन नहीं जानता है। रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) इस समय अपनी जुड़वा बेटियों के साथ लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर अपनी बेटियों के साथ तस्वीरें तो शेयर किया करते हैं लेकिन उन्होंने अभी तक अपनी बेटियों का चेहरा नहीं दिखाया था। अब नवरात्रि के शुभ अवसर पर रुबीना दिलैक ने अपनी जुड़वा बेटियों का चेहरा रिवील कर दिया है। रुबीना दिलैक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है।
रुबीना और अभिनव ने दिखाया बेटी का चेहरा
टीवी की छोटी बहू यानी रुबीना दिलैक 3 अक्टूबर 2024 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटियों का चेहरा रिवील करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों में एक्ट्रेस की नन्ही प्रिंसेस छोटी बिंदिया लगाई हुई बेहद क्यूट लग रही हैं। अभिनव अपनी दोनों लाड़लियों में से एक को गोद में उठाए हुए कुछ दिख रहे हैं। एक तस्वीर में रुबीना की बेटी अपनी नानी के साथ दिख रही है। तस्वीरों को शेयर करते हुए रुबीना और अभिनव ने लिखा,”नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर एधा और जीवा को इंट्रोड्यूस करा रहे हैं। इंतजार करने के लिए सभी को थैंक्यू!”
View this post on Instagram
नवंबर में दिया था जुड़वा बेटियों
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने साल 2018 में शादी की थी। वहीं, दोनों एक साथ बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं। एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सितंबर में शेयर की थी और नवंबर में उन्होंने बेटियों को जन्म दिया। अभी तक उन्होंने अपनी बेटियों का चेहरा नहीं दिखाया था लेकिन नवरात्रि पर उन्होंने फैंस को अपनी बेटियों का चेहरा दिखा दिया है।
Read More-पैपराजी से चेहरा छुपाती नजर आई हिना खान! कैमरामैन पर भड़के फैंस कहा-‘थोड़ा तो दिल रखो…’