Sunday, January 18, 2026

30 साल बाद ‘रामायण’ की उर्मिला ने की सुनील लहरी से मुलाकात, सामने आया वीडियो

Sunil Lahari: रामानंद सागर की ‘रामायण’ को प्रसारित हुए 37 साल हो गए हैं। रामानंद सागर की रामायण में राम और लक्ष्मण के किरदार से लेकर उर्मिला और सीता के किरदार को भी काफी पसंद किया गया था। जहां लक्ष्मण का किरदार सुनील लहरी ने निभाया था तो वही उनकी पत्नी उर्मिला का रोल अंजलि ने निभाया था। रामानंद सागर की रामायण का किरदार निभाने वाले सभी कलाकार काफी बदल चुके हैं। अब इसी बीच रामायण के लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी की मुलाकात 30 साल बाद उर्मिला का किरदार निभाने वाली अंजली से हुई है। जिसका वीडियो सुनील लहरी ने खुद शेयर किया है।

30 साल बाद हुई अंजलि और सुनील लहरी की मुलाकात

सुनील लहरी और अंजलि की मुलाकात का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें सुनील लहरी फैंस से अंजलि का परिचय करवाते हुए नजर आ रहे हैं। सुनील लहरी कह रहे हैं कि,”ये हैं अंजलि जी हमारे रामायण की उर्मिला आज 30 साल बाद इसे मेरी मुलाकात हो रही है। रामायण में 14 साल के लिए हम इनको छोड़कर वनवास चले गए थे तो इन्होंने हमसे और आपसे बदला लिया, ये 30 साल के लिए हमको छोड़कर ऑस्ट्रेलिया चली गई थी मैडम कैसा लग रहा है बताइए हमारे चाहने वालों को।” उसके बाद अंजलि भी फैंस को मैसेज देती हुई नजर आ रही हैं।

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Sunil Lahri (@sunil_lahri) द्वारा साझा की गई पोस्ट

फैंस से क्या बोली अंजलि?

अंजलि ने फैंस को मैसेज देते हुए कहा कि,”मुझे बहुत अच्छा लग रहा है इतने वर्षों बाद में मुंबई आई हूं और आप सब से मिल सकी मुझे पता लगा कि आप सभी मुझे बहुत मिस कर रहे थे तो मैं राम जी की कृपा से यहां चली आई हूं। मैं ज्यादा खुश हूं कि आप सभी से मिल पाई हूं लक्ष्मण जी के साथ।” उसके बाद सुनील लहरी कहते हुए दिख रहा है कि, “यह हमारा सौभाग्य है और मैंने आपसे वादा किया था कि उर्मिला जी जरूर मिलेगी राम जी की कृपा से आ गई देखिए।”

Read More-साड़ी पहनकर इठलाती दिखी श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर, एक्ट्रेस की अदाओं के दीवाने हुए फैंस

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img