Thursday, December 4, 2025

‘कोई उस लड़की को बचाए..’ एक्स पति Adil Khan की दूसरी शादी पर आया राखी सावंत का रिएक्शन

Rakhi Sawant Reaction: राखी सावंत(Rakhi Sawant) के एक्स पति आदिल खान दुर्रानी इन दिनों का फिर चर्चा में बने हुए हैं। अभी हाल ही में खबरें आई है कि राखी सावंत के एक्स पति आदिल खान दुर्रानी(Adil Khan Durrani) ने ‘बिग बॉस 12’ फेम सोमी खान से शादी कर ली है। आदिल खान की शादी पर राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने हैरानी जताते हुए बहुत बड़ा रिएक्शन दिया है।

राखी सावंत ने आदिल खान की शादी पर दिया रिएक्शन

एक इंटरव्यू के दौरान राखी सावंत से आदिल खान की शादी के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि वह काफी हैरान है। इस बात को लेकर राखी को विश्वास नहीं हुआ। फिर राखी ने पूछा कि जिससे शादी हुई है वो सोमी खान कौन है? फिर राखी कहती हैं- ये शॉकिंग है। उन्होंने अभी तक तलाक भी नहीं लिया। आदिल ने मुझसे पहले भी पांच और छह बार शादियां की है। उन लड़कियों को भी तलाक नहीं दिया वह भी बेचारी टॉर्चर सहन करके भाग गई। उन सब ने मुझे कांटेक्ट किया था मैं सोमी खान के बारे में जानकर हैरान हूं। आदिल ने 1 साल में तीन शादियां कर ली। सोमी खान को रियलिटी जानी चाहिए और सामने आना चाहिए। आदिल ने मेरी तो जिंदगी ही खराब कर दी, मेरा पैसा लूट लिया, मुझे सड़कों पर ला दिया। वह पहले सोमी के साथ पता नहीं कौन से सेटलमेंट की बातें करता था कोई उस लड़की को बचाएं।

3 मार्च को सोमी के साथ की शादी

आपको बता दे सोमी खान के साथ शादी की खबरों को आदिल खान ने खुद कंफर्म किया है। आदिल खान ने एक इंटरव्यू देते हुए कहा है कि हां मैंने सच में शादी कर ली है। हमने सोमी के साथ 3 मार्च को शादी की है। सोमी खान सबा खान की बहन है।

Read More-रामचरण और अक्षय कुमार के साथ ‘नाटू-नाटू’ गाने पर थिरके सचिन तेंदुलकर, देखें वीडियो

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img