राजपाल यादव को पाकिस्तान से मिली जान से मारने की धमकी, एक्टर बोले,’मैं इसके बारे में…’

राज्यपाल यादव ने पाकिस्तान द्वारा मिली हुई अपनी धमकी पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि मैं अंबोली पुलिस स्टेशन और साइबर क्राइम दोनों को धमकी भरे ईमेल को लेकर इन्फॉर्म कर दिया है।

12
Rajpal Yadav

Rajpal Yadav: इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता राजपाल यादव समेत टीवी जगत और बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सिलेब्स को धमकी भरे ईमेल आए थे यह मेल पाकिस्तान से और उन्हें एक हिंदू शख्स ने भेजा है। राज्यपाल यादव को जान से मारने की धमकी भरा ईमेल आया था जिस पर अब राज्यपाल यादव ने अपना रिएक्शन दिया है।

राज्यपाल यादव ने दिया रिएक्शन

राज्यपाल यादव ने पाकिस्तान द्वारा मिली हुई अपनी धमकी पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि मैं अंबोली पुलिस स्टेशन और साइबर क्राइम दोनों को धमकी भरे ईमेल को लेकर इन्फॉर्म कर दिया है। इसके बाद से मैने इस बारे में किसी से कोई चर्चा नहीं की। मेरा काम भी नहीं है इसके बारे में कुछ बोलना। मैं कलाकार हूं मेरी यही कोशिश है कि देश का हर बच्चा, बुढ़ा और जवान हमारे मनोरंजन से खुश रहे।

पाकिस्तान से भेजे गए धमकी भरे ईमेल

पाकिस्तान से भेजे गए धमकी भरे ईमेल में लिखा कि ,”हम आपकी हाल की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं और हमारा मानना है कि यह जरूरी है कि हम आपके ध्यान में एक संवेदन शील मामला लाएं। या कोई पब्लिसिटी स्टंट या आपको परेशान करने की कोशिश नहीं है, हम आपसे इस मैसेज को सीरियसली और गोपनीयता के साथ लेने की रिक्वेस्ट करते हैं। ईमेल पर विष्णु नाम से एक अज्ञात द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे।”

Read More-हमले के बाद हॉस्पिटल तक पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर से मिले सैफ अली खान, कंधे पर हाथ रख कर दिए पोज