Saturday, December 20, 2025

‘सुमन इंदौरी’ के सेट पर निकला अजगर, देख कर चौंक गई पूरी टीम, सामने आया वीडियो

Suman Indauri TV Serial: इस समय टेलीविजन पर ‘सुमन इंदौरी’ (Suman Indauri) टीवी शो धमाल मचा रहा है। ‘सुमन इंदौरी’ (Suman Indauri) में देवरानी और जेठानी के बीच नोकझोंक होती हुई दिखाई दे रही है। इस टीवी सीरियल में अनीता हसनंदानी, जैन इमाम और अशनूर कौर लीड रोल में नजर आ रहे हैं। वही अभी इसी बीच ‘सुमन इंदौरी’ के सेट पर अजगर के निकलने की खबर सामने आई है। इस दौरान के कुछ वीडियो और तस्वीरें भी सामने आए हैं जिसमें पूरी टीम अजगर को देखती हुई नजर आ रही है।

शूटिंग सेट पर निकला अजगर

सुमन इंदौरी के सेट पर अजगर निकल आया जिससे वहां पर हड़कंप मच गया। जैसे ही अजगर दिखाई दिया तो वहां रेस्क्यू टीम पहुंची उन्होंने उसे हाथ में उठाया तो स्टार कास्ट ने उसे पल को कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया। जिस शख्स ने उसे हाथ में थामा था उसके लिए उसे उठा पाना मुश्किल हो रहा था क्योंकि वह भारी था। इस दौरान अनीता हसनंदानी भी अजगर का वीडियो बनाती हुई नजर आ रही है।

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

ETimes TV (@etimes_tv) द्वारा साझा की गई पोस्ट

जैन इमाम को याद आए ‘खतरों के खिलाड़ी’

सेट पर अजगर निकलने से टीवी एक्टर जैन इमाम ने कहा कि,’आप खतरों के खिलाड़ी करोगे तो ना तो बहुत मजा आएगा’ मैंने इन्हें उठाया इससे भी बड़े-बड़े सांप थे वहां।’ वही एक आदमी कहता है किज्ञयह भारतीय नस्ल का है काटते हैं और जो विदेशी होते हैं वो शांत रहते हैं। वही जैन इमाम ने फिर कहा कि,’ओह ये काटता है वह बड़े वाले थोड़े पीले होते हैं।’

Read More-दूसरी बार मां बनी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी, पंजाबी सिंगर ने किया बेटे का नामकरण, देखें वीडियो

Hot this week

71 की उम्र में रेखा ने रचाई शादी? खुलासा करते हुए बोली ‘प्यार है तो….’

बॉलीवुड की एवरग्रीन अदाकारा रेखा हाल ही में फिल्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img