भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के रिश्ते को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। तलाक की अर्जी से लेकर घरेलू हिंसा और उत्पीड़न के आरोपों तक, दोनों का रिश्ता सुर्खियों में रहा है। ऐसे में जब करवा चौथ 2025 के मौके पर ज्योति ने अपने पति पवन सिंह के नाम का व्रत रखा और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, तो फैंस और आलोचकों के बीच हलचल मच गई। खास बात यह रही कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर न सिर्फ ‘पवन सिंह’ के नाम का व्रत किया, बल्कि अपने नाम के साथ ‘पवन सिंह’ भी लिखा — जो उनके मौजूदा रिश्ते की स्थिति को लेकर और भी सवाल खड़े कर रहा है।
वीडियो में सजी-धजी नजर आईं ज्योति, ट्रोलर्स बोले – ‘ड्रामा है या दिल से निभाया रिश्ता?’
ज्योति सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे लाल रंग के पारंपरिक जोड़े में नजर आ रही हैं। हाथों में करवा चौथ की थाली, मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी — यह पूरा दृश्य एक आदर्श विवाहिता का प्रतीक लग रहा था। वीडियो में वह चांद को अर्घ्य देते हुए और व्रत तोड़ते हुए नजर आती हैं। हालांकि जहां एक ओर फैंस ने उन्हें शुभकामनाएं दीं, वहीं कुछ यूजर्स ने इसे ‘ड्रामा’ और ‘पब्लिसिटी स्टंट’ बताते हुए आलोचना भी की। यूजर्स का कहना है कि जब मामला कोर्ट में है और आरोप इतने गंभीर हैं, तो फिर यह सांकेतिक प्रेम किस लिए?
View this post on Instagram
क्या यह रिश्ते को बचाने की कोशिश है या नया पब्लिक मूव?
ज्योति का यह कदम सिर्फ एक पारंपरिक रस्म नहीं, बल्कि एक गहरा संकेत भी माना जा रहा है। क्या ये उनके रिश्ते को एक और मौका देने की कोशिश है या फिर यह एक सोची-समझी रणनीति है — इस सवाल का जवाब अभी किसी के पास नहीं है। कानूनी लड़ाइयों के बीच ये वीडियो एक भावनात्मक लेकिन विरोधाभासी संदेश दे रहा है। ज्योति सिंह की मुस्कान और सजधज के पीछे छुपा दर्द या सच्चाई क्या है, यह आने वाले दिनों में सामने आ सकता है। फिलहाल, इस एक वीडियो ने फिर से पवन-ज्योति के रिश्ते को सुर्खियों में ला दिया है और सोशल मीडिया पर इस पर चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
Read more-क्या रोहित शर्मा की कप्तानी गई या खुद हटे? गांगुली का बड़ा खुलासा, शुभमन गिल को लेकर दिया संकेत