Parag Tyagi Emotional Post: टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेता पराग त्यागी की निजी जिंदगी इस समय बहुत ही बुरे दौर से गुजर रही है क्योंकि एक्टर पराग त्यागी की पत्नी शेफाली जरीवाला का निधन हो गया है। शेफाली जरीवाला के निधन के बाद पराग त्यागी बुरी तरह से टूट गए हैं। शेफाली जरीवाला के निधन के बाद पराग त्यागी पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। निधन के बाद परग त्यागी ने सोशल मीडिया पर बहुत ही भावुक पोस्ट शेयर किया था जिसके बाद एक बार फिर से पराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला की याद में इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।
पत्नी की याद में इमोशनल हुए पर पराग त्यागी
टेलीविजन के मशहूर अभिनेता पराग त्यागी ने अपने दिवंगत पत्नी शेफाली जरीवाला के साथ बीते हुए कुछ पलों का एक वीडियो शेयर किया है। पराग त्यागी ने इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए कहा “परी, मैं तुम्हें हर बार खोज लूंगा जब भी तुम जन्म लोगी और हर जन्म में तुमसे प्यार करूंगा। मैं तुमसे हमेशा प्यार करता रहूंगा… मेरी गुंडी, मेरी छोकरी।”
View this post on Instagram
27 जून को हुआ था निधन
टेलीविजन की अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की मौत अचानक 27 जून को हो गई थी। 42 साल की उम्र में ही शेफाली जरीवाला ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया शेफाली जरीवाला का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है। शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी ने साल 2014 में एक दूसरे के साथ शादी की थी लेकिन शेफाली जरीवाला के निधन के बाद पराग त्यागी अकेले पड़ गए हैं।
Read More-‘घायल हूं इसलिए घातक हूं…’रणवीर सिंह के बर्थडे पर रिलीज हुआ ‘धुरंधर’ का टीजर, इस दिन आ रही फिल्म