‘कितना घटिया आदमी है ये…’, अंकिता लोखंडे के साथ ऐसी हरकत करने पर ट्रोल हुए Nil Bhatt

इसी बीच नील भट्ट ने अंकिता के साथ ऐसी हरकत कर दी जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए और एक्टर को ट्रोल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें नील भट्ट और अंकिता बुरी तरह लड़ाई हो रही है।

440
Nil Bhatt and ankita

Bigg Boss 17 Promo: टेलीविजन का कंट्रोवर्सी शो बिग बॉस 17 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। बिग बॉस के घर में आए दिन किसी न किसी की लड़ाई देखने को मिल रही है। पहले अंकिता और विक्की जैन के बीच लड़ाई देखने को मिल रही थी अब नील भट्ट और अंकिता के बीच झगड़ा देखने को मिला है। अब इसी बीच नील भट्ट ने अंकिता के साथ ऐसी हरकत कर दी जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए और एक्टर को ट्रोल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें नील भट्ट और अंकिता बुरी तरह लड़ाई हो रही है।

अंकिता से बुरी तरह लड़े नील भट्ट

सोशल मीडिया पर जो नया वीडियो सामने आया है। उसमें देखा जा सकता है कि नील अंकिता के पास आकर बैठ जाते हैं। इसके बाद अंकिता उनसे कह रही है कि,’मेरे पास क्यों आ रहा है,मेरे मुंह से बदबू आ रही है।’ इस पर नील भट्ट कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि,’खालेपन की बू आ रही है… अंकिता कहती हैं कि, हां मुझे चाहिए इस पर अंकित रहती है कि आज तू पूरा दिन पोक होगा।’ इसके बाद नील भट्ट कहते हैं कि, ‘तुम लोगों ने हमेशा ही पोक करना चाकू मारना और पोक करना ही किया है। हाथ नीचे रखिए…’

सोशल मीडिया यूजर्स ने नील भट्ट को किया ट्रोल

अंकिता लोखंडे पर नील भट्ट के चिल्लाने से सोशल मीडिया यूजर्स एक्टर को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘नील का असली चेहरा बाहर आ गया है यह बहुत ही घटिया आदमी है।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘जिस तरह से नील अंकिता पर चार्ज कर रहा है वह उसे कूल नहीं फूल बना रहा है।’

Read More-राजकुमार कोहली की शोक सभा में हंसने लगे Sunny Deol, भड़के लोग बोले- ‘कितने फेक लोग हैं…’