Bigg Boss 17 Promo: टेलीविजन का कंट्रोवर्सी शो बिग बॉस 17 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। बिग बॉस के घर में आए दिन किसी न किसी की लड़ाई देखने को मिल रही है। पहले अंकिता और विक्की जैन के बीच लड़ाई देखने को मिल रही थी अब नील भट्ट और अंकिता के बीच झगड़ा देखने को मिला है। अब इसी बीच नील भट्ट ने अंकिता के साथ ऐसी हरकत कर दी जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए और एक्टर को ट्रोल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें नील भट्ट और अंकिता बुरी तरह लड़ाई हो रही है।
अंकिता से बुरी तरह लड़े नील भट्ट
सोशल मीडिया पर जो नया वीडियो सामने आया है। उसमें देखा जा सकता है कि नील अंकिता के पास आकर बैठ जाते हैं। इसके बाद अंकिता उनसे कह रही है कि,’मेरे पास क्यों आ रहा है,मेरे मुंह से बदबू आ रही है।’ इस पर नील भट्ट कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि,’खालेपन की बू आ रही है… अंकिता कहती हैं कि, हां मुझे चाहिए इस पर अंकित रहती है कि आज तू पूरा दिन पोक होगा।’ इसके बाद नील भट्ट कहते हैं कि, ‘तुम लोगों ने हमेशा ही पोक करना चाकू मारना और पोक करना ही किया है। हाथ नीचे रखिए…’
Omg !! Neil’s real side comes out He is a disgusting guy look at the way he is talking to Ankita n the way he is trying to intimidate her by sitting so close .
Ankita is so strong to not get scared n give him back 🔥#AnkitaLokhande #BIGGBOSS17 pic.twitter.com/MayMG2LX19— TINCHI (@AartiM18) November 26, 2023
सोशल मीडिया यूजर्स ने नील भट्ट को किया ट्रोल
अंकिता लोखंडे पर नील भट्ट के चिल्लाने से सोशल मीडिया यूजर्स एक्टर को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘नील का असली चेहरा बाहर आ गया है यह बहुत ही घटिया आदमी है।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘जिस तरह से नील अंकिता पर चार्ज कर रहा है वह उसे कूल नहीं फूल बना रहा है।’
Read More-राजकुमार कोहली की शोक सभा में हंसने लगे Sunny Deol, भड़के लोग बोले- ‘कितने फेक लोग हैं…’