Neha Kakkar: सिंगर नेहा कक्कड़ हमेशा अपनी आवाज़ और स्टाइल से फैंस का दिल जीतती रही हैं। इस बार उनका एक रोमांटिक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके साथ डिनो मोरिया नजर आ रहे हैं। पानी के बीच फिल्माए गए रोमांस भरे सीन्स ने इस वीडियो को वायरल बना दिया है। गाने के टीज़र ने फैंस को चौंका दिया, और कमेंट सेक्शन में रोहनप्रीत सिंह का नाम लेकर लोगों ने मजेदार रिएक्शन देने शुरू कर दिए।
फैंस बोले- “ये तो सरप्राइज है”
वीडियो में नेहा और डिनो की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। किसी ने लिखा- “नेहा का हर वीडियो सरप्राइज लेकर आता है”, तो किसी ने कमेंट किया- “रोहनप्रीत भाई, मामला सीरियस लग रहा है!” गाने की रिलीज़ से पहले ही सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने तहलका मचा दिया है।
View this post on Instagram
म्यूजिक लवर्स को गाने का इंतजार
View this post on Instagram
इस रोमांटिक ट्रैक को एक्सॉटिक लोकेशंस पर शूट किया गया है, जहां पानी के बीच रोमांटिक सीन फैंस के लिए विजुअल ट्रीट साबित हो रहे हैं। म्यूजिक लवर्स का मानना है कि गाना रिलीज होते ही चार्टबस्टर बनेगा। फैंस अब बेसब्री से इसके पूरे वर्जन का इंतजार कर रहे हैं।