पानी में डिनो मोरिया संग रोमांस करती दिखीं नेहा कक्कड़, फैंस बोले- “रोहनप्रीत भाई, मामला सीरियस है!”

नेहा कक्कड़ और डिनो मोरिया का नया रोमांटिक म्यूजिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पानी में फिल्माए गए सीन्स पर फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन, रोहनप्रीत का नाम लेकर किए कमेंट्स।

3
Neha Kakkar

Neha Kakkar: सिंगर नेहा कक्कड़ हमेशा अपनी आवाज़ और स्टाइल से फैंस का दिल जीतती रही हैं। इस बार उनका एक रोमांटिक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके साथ डिनो मोरिया नजर आ रहे हैं। पानी के बीच फिल्माए गए रोमांस भरे सीन्स ने इस वीडियो को वायरल बना दिया है। गाने के टीज़र ने फैंस को चौंका दिया, और कमेंट सेक्शन में रोहनप्रीत सिंह का नाम लेकर लोगों ने मजेदार रिएक्शन देने शुरू कर दिए।

फैंस बोले- “ये तो सरप्राइज है”

वीडियो में नेहा और डिनो की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। किसी ने लिखा- “नेहा का हर वीडियो सरप्राइज लेकर आता है”, तो किसी ने कमेंट किया- “रोहनप्रीत भाई, मामला सीरियस लग रहा है!” गाने की रिलीज़ से पहले ही सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने तहलका मचा दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar)

म्यूजिक लवर्स को गाने का इंतजार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar)

इस रोमांटिक ट्रैक को एक्सॉटिक लोकेशंस पर शूट किया गया है, जहां पानी के बीच रोमांटिक सीन फैंस के लिए विजुअल ट्रीट साबित हो रहे हैं। म्यूजिक लवर्स का मानना है कि गाना रिलीज होते ही चार्टबस्टर बनेगा। फैंस अब बेसब्री से इसके पूरे वर्जन का इंतजार कर रहे हैं।

READ MORE-गणपति विसर्जन में रणबीर की गोद में बप्पा, नीतू कपूर दिखीं साथ लेकिन आलिया की गैरमौजूदगी ने बढ़ाया सस्पेंस