Tuesday, December 23, 2025

पति विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ देख कैटरीना कैफ ने दिया ऐसा रिएक्शन, कहा-‘गिरगिट की तरह रंग बदलते हो’

Katrina Kaif On Chhaava: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ आज यानी 14 फरवरी को रिलीज हुई है। रिलीज होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाना शुरू कर दिया है। इसी बीच एक्टर की वाइफ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) फिल्म देखने पहुंची है। इसके बाद कैटरीना कैफ ने अपने पति विक्की कौशल और फिल्म की काफी तारीफ की है।

कैटरीना ने बताया कैसी है विक्की कौशल की फिल्म छावा

कैटरीना कैफ ने फिल्म देखने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने फिल्म का एक पोस्ट शेयर किया। इसे शेयर करते हुए कैटरीना कैफ ने लंबा चौड़ा नोट भी लिखा,”क्या सिनेमाई अनुभव है और छत्रपति संभाजी महाराज की महिमा को जीवंत करना कितना महत्वपूर्ण कार्य है व सभी ने इस अविश्वसनीय कहानी को सबसे शानदार तरीके से बताया। मैं तो हैरान हूं फिल्म के आखिरी 40 मिनट आपको दंग कर देंगे। मेरे पास शब्द नहीं है। विक्की आप जब स्क्रीन पर लाते हैं, हर शॉट में जो तीव्रता स्क्रीन पर लाते हैं,आप गिरगिट की तरह होते हैं, जिस तरह आप अपने किरदारों में बदल जाते हैं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

पूरी कास्ट अद्भुत है-कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ ने आगे लिखा, “सहज और सरल, मुझे आप पर और आपकी प्रतिभा पर बहुत गर्व है। पूरी कास्ट अद्भुत है। ये बड़े पर्दे के लिए एक फिल्म है। इसीलिए पूरी टीम को इस परगर्व है।” आपको बता दें फिल्म में विकी कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है।

Read More-हद से ज्यादा छोटी ड्रेस पहन सड़कों पर निकली परिणीति चोपड़ा, गिरते-गिरते बची राघव चड्ढा की पत्नी, कैमरे में कैद हुआ ऊप्स मोमेंट

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img