Tuesday, December 23, 2025

बहन करीना कपूर के लाडले जेह को करिश्मा ने किया बर्थडे विश, बर्थडे बॉय पर कुछ इस तरह मौसी ने लुटाया प्यार

Jeh Ali Khan Birthday: करीना कपूर और सैफ अली खान की जोड़ी को आज के समय बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर और रईस जोड़ी माना जाता है। क्योंकि सैफ अली खान खानदानी रईस है तो वही करीना कपूर ने भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी बड़ा नाम बना रखा है। आज सैफ अली खान और करीना कपूर के लाडले बेटे अली खान अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस दौरान सैफ अली खान की पूरी फैमिली जेह अली खान को बर्थडे विश कर रही है।

करीना कपूर ने जेह को किया बर्थडे विश

बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने बहन करीना कपूर के लाडले बेटे जेह अली खान को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। करिश्मा कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा “चलो आज बाबा (जेह) का बर्थडे है, लव यू।” इसके अलावा सैफ अली खान की बहन ने भी जे को बर्थडे विश किया है और लिखा “जेह मेरी जान तीन का हुआ।हैप्पी बर्थडे मंचकिन…मुस्कुराते रहो और दुनिया को जीत दुनिया में तूफान ले आओ। आज जितना चाहो केक खा लो…और मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं। लव यू टू द मून एन बैक।”

3 साल के हो गए जेह

आपको बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने साल 2012 में शादी की थी जिसके बाद साल 2016 में करीना कपूर ने पहले बेटे को जन्म दिया। फिर 21 फरवरी साल 2021 को करीना कपूर दूसरे बेटे की मां बनी इस दौरान सैफ अली खान और करीना कपूर ने अपने बेटे का नाम जेह रखा। आज सैफ अली खान 3 साल के हो गए हैं।

Read More-भूल भुलैया 3 में कौन होगी लीड एक्ट्रेस? कार्तिक आर्यन ने चेहरा छुपा कर शेयर की तस्वीर

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img