Tuesday, December 23, 2025

शादी के 9 साल बाद पत्नी से तलाक ले रहे करण पटेल? अफवाहों पर एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Karan Patel Ankita Bhargava: टीवी इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता करण पटेल को सबसे ज्यादा पहचान टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ से मिली है। इस टीवी शो में करण पटेल रमन भल्ला का किरदार निभाते हुए नजर आए थे। करण पटेल टीवी इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता माने जाते हैं। करण पटेल ने अपने करियर की शुरुआत ‘कहानी घर-घर की’ से की करण इस समय करण पटेल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में करण पटेल को लेकर अफवाह आई थी कि एक तरफ अपनी पत्नी अंकिता भार्गव के साथ तलाक ले रहे हैं।

अंकिता से तलाक ले रहे करण पटेल?

अपनी तलाक की खबरों पर करण पटेल की पत्नी अंकिता भार्गव ने खुद चुप्पी तोड़ी है। अंकित ने कहा मैंने हाल ही में सुना है कि हम तलाक ले रहे हैं। इस बात को सुनकर हमें बहुत हंसी आ रही है कि मेरा तलाक हो रहा है और मुझे इस बारे में पता भी नहीं है। यह सब बातें एकदम बकवास है और हम साथ हैं। हम अगर सोशल मीडिया पर रोमांटिक फोटोज शेयर नहीं करते तो इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि हम अलग हो रहे हैं।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Patel (@karan9198)

काम्या से ब्रेकअप के बाद मिली थी अंकिता

आपको बता दे अंकित से पहले करण पटेल की लाइफ में टीवी इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री काम्या पंजाबी थी। करण पटेल और काम्या पंजाबी एक दूसरे को काफी पसंद करते थे और शादी करना चाहते थे लेकिन फिर किसी कारण वश इन दोनों का ब्रेकअप हो गया। काम्या से ब्रेकअप के तुरंत बात करण ने अंकिता से सगाई कर ली। दोनों 3 मई 2015 के दिन शादी के बंधन में बंधें थे। शादी के 9 साल पूरे हो चुके हैं दोनों की एक प्यारी सी बेटी है।

Read More-बॉर्डर 2 में हुई इस स्टार की एंट्री, सनी देओल के साथ करेगा एक्शन

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img