Kangana Ranaut: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस बार चुनाव लड़ने से मना कर दिया है जिस कारण अमेरिका के राष्ट्रपति ने अपनी जगह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को दे दी है। इसके बाद कुछ लोग सोशल मीडिया पर अमेरिका की वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस को ट्रोल कर रहे हैं। कमला हैरिस को ट्रोल करने वालों पर बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री कंगना रनौत भड़क गई है और लोगों को खरी खोटी सुनाई है।
कमला हैरिस को किया गया ट्रोल
अमेरिका की वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लोग मीम शेयर कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मीम पर अपना रिएक्शन दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल में मीम में लिखा है कि “इस स्कैंडल को याद रखें। सीए स्टेट स्पीकर विली ब्राउन हाई एंड कॉल गर्ल कमला हैरिस के साथ। कंगना ने इसपर रिएक्ट करते हुए इसे लैंगिक भेदभाव बताया है।”
भड़की कंगना रनौत
इसके बाद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर यूजर को लताड़ लगाते हुए लिखा “क्योंकि बाइडेन ने POTUS के लिए हैरिस का सपोर्ट किया है, सोशल मीडिया ऐसे मीम्स से भरा पड़ा है। मैं डेमोक्रेट्स का सपोर्ट नहीं करती, लेकिन ये एंटरटेनिंग है कि अमेरिका में भी एक बुजुर्ग महिला राजनेता, जो कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल रह चुकी हैं, उन्हें इस हद तक लैंगिक भेदभाव का सामना करना पड़ता है। ‘ईमानदारी से कहें तो ये अमेरिकी सोचते हैं कि वे बहुत मॉडर्न हैं
लेकिन ईमानदारी से कहें तो वे भारतीयों से भी बदतर हैं। शर्म करो।”
Read More-56 साल की उम्र में तीसरे बच्चे को जन्म देंगी ट्विंकल खन्ना! एक्ट्रेस की पोस्ट ने मचाई खलबली