Friday, December 5, 2025

कंगना रनौत ने सबसे पहले प्रियंका गांधी को फिल्म ‘इमरजेंसी’ देखने का दिया न्यौता, जाने क्या मिला जवाब

Film Emergency: बीजेपी सांसद और फेमस अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी। यह फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। वही अभी इसी बीच कंगना रनौत ने बताया कि उन्होंने इमरजेंसी देखने का सबसे पहले न्योता किसे दिया था।

प्रियंका गांधी को दिया फिल्म देखने का न्योता

कंगना रनौत ने अभी हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने सबसे पहला नेता फिल्म देखने का प्रियंका गांधी को दिया है। कंगना रनौत ने कहा,”मैं संसद में प्रियंका गांधी से मिली थी और पहली बात जो मैंने उनसे कहीं, वह यह थी कि ‘आपको इमरजेंसी’ देखनी चाहिए।’ इस पर इंदिरा गांधी की पोती प्रियंका गांधी ने जवाब दिया कि,’हां हो सकता है।’ कंगना रनौत ने कहा कि अब देखते हैं क्या वह फिल्म देखना चाहेंगे मुझे लगता है कि यह एक प्रकरण और एक व्यक्तित्व का बहुत ही संवेदनशील और समझदारी भरा चित्रण है।”

‘मैंने इंदिरा गांधी को बहुत गरिमा के साथ चित्रित किया’

कंगना रनौत ने आगे कहा कि, “मैं इंदिरा गांधी को बहुत गरिमा के साथ फिल्म में चित्रित करने का बहुत ध्यान रखा है। जब मैं रिसर्च करना शुरू किया तो मैंने पाया कि उनके निजी जीवन के बारे में जानने के लिए बहुत सी चीजें थी। चाहे वह उनके पति दोस्तों या विवादास्पद समीकरणों के साथ उनका रिश्ता हो। मैं खुद से सोचा कि हर व्यक्ति में बहुत कुछ है जब महिलाओं की बात आती है तो उन्हें खासकर अपने आसपास के पुरुषों के हिसाब से सीमित कर दिया जाता है और वास्तव में अधिकांश विवादास्पद कंटेंट इसी बारे में थे।”

Read More-‘तारक मेहता’ के रोशन सिंह सोढ़ी की बिगड़ी तबीयत, एक्टर का हुआ बुरा हाल, अस्पताल से शेयर किया वीडियो

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img