लेजेंडरी एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन अपने बेबाक स्वभाव के लिए जानी जाती हैं। कैमरों के सामने वह हमेशा खुलकर अपनी राय रखती हैं, चाहे इसके लिए उन्हें ट्रोल क्यों न होना पड़े। हाल ही में जया बच्चन एक खास इवेंट ‘वी द वुमन’ में शामिल हुईं, जहां पत्रकार बरखा दत्त उनके साथ बातचीत कर रही थीं। इस बातचीत के दौरान जैसे ही पैपराजी का ज़िक्र आया, जया बच्चन का मूड एकदम बदल गया और उन्होंने खुलकर पैप्स पर नाराज़गी जाहिर की। उनका कहना था कि पैपराजी के साथ उनका रिश्ता हमेशा से “ज़ीरो” रहा है और उनकी ये राय आज भी बिल्कुल वैसी ही है।
जया बच्चन ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि ये पैपराजी आखिर आते कहां से हैं और इनकी ट्रेनिंग कैसी होती है। उन्होंने इस बात पर भी सवाल उठाया कि जो लोग मीडिया का हिस्सा कहे जाते हैं, क्या वाकई उन्हें इसकी कोई ट्रेनिंग दी जाती है? उन्होंने साफ कहा कि बिना तैयारी के सिर्फ मोबाइल फोन हाथ में लेकर किसी का पीछा करना मीडिया का काम नहीं है।
गंदे कपड़े पहनकर, मोबाइल लेकर… कोई भी नहीं बन सकता मीडिया
जया बच्चन ने पैपराजी के पहनावे से लेकर उनके बर्ताव तक पर कड़ा सवाल उठाया। उन्होंने कहा – “ये लोग बाजार से ड्रेन पाइप जैसी गंदी पैंट पहनकर आते हैं, हाथ में मोबाइल लेते हैं और सोचते हैं कि वो कुछ भी कह सकते हैं, कुछ भी कर सकते हैं। कौन हैं ये लोग? कहां से आते हैं ये?”
एक्ट्रेस का कहना था कि मीडिया एक जिम्मेदार पेशा है और इसमें आने के लिए सही शिक्षा और ट्रेनिंग की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि आजकल कई लोग सिर्फ सोशल मीडिया पर एक्टिव होने भर से खुद को पत्रकार समझ लेते हैं, जबकि असल में मीडिया का काम इससे कहीं आगे है। उन्होंने इस बात पर भी दुख जताया कि असली पत्रकारिता करने वाले लोग भी ऐसी वजहों से बदनाम हो जाते हैं।
उन्होंने कहा कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता अगर उनकी इस राय पर कोई उन्हें नापसंद करता है, लेकिन वह गलत चीज़ों के खिलाफ हमेशा आवाज उठाएंगी। जया बच्चन ने यह भी कहा कि उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं कि कोई भी कैमरा लेकर चुपके से उनके घर के अंदर तस्वीरें लेने की कोशिश करे—उन्होंने इसे “चूहे की तरह मोबाइल लेकर घुस पड़ना” बताया।
मीडिया से सम्मानजनक रिश्ता, लेकिन पैपराजी से नाराज़गी
जया बच्चन ने बातचीत में खुलकर बताया कि वह मीडिया जगत का सम्मान करती हैं क्योंकि उनके पिता खुद एक पत्रकार थे। उन्होंने कहा कि बचपन से ही उन्होंने मीडिया को एक जिम्मेदार और शालीन पेशे के तौर पर देखा है, इसी वजह से उनसे उनकी उम्मीदें आज भी काफी ऊंची हैं।
उन्होंने कहा—
“मैं मीडिया फैमिली से हूं। मेरे पिता जर्नलिस्ट थे और मैं मीडिया को बहुत सम्मान देती हूं। लेकिन ये जो पैपराजी हैं… ये मीडिया कहां से हो गए? इनका बैकग्राउंड क्या है? इनकी ट्रेनिंग क्या है?”
एक्ट्रेस का कहना था कि फिल्मों में काम करने के कारण उन्हें कई बार ऐसी स्थितियों का सामना करना पड़ता है जहां पैप्स ज़रूरत से ज्यादा घुसपैठ करते हैं। वह खुद कई बार इन व्यवहारों को लेकर आवाज उठाती रही हैं क्योंकि वह मानती हैं कि सम्मान दोनों तरफ से होना चाहिए।
क्यों हमेशा पैपराजी से उलझ जाती हैं जया बच्चन?
जया बच्चन कई बार सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आती रही हैं—कभी कैमरा देखकर नाराज़ होने के लिए, कभी पैप्स से बहस करने के लिए। कई लोग इसे उनका गुस्सैल स्वभाव मानते हैं, लेकिन जया बच्चन का कहना है कि वह सिर्फ अपनी प्राइवेसी और सम्मान के लिए खड़ी होती हैं।
इवेंट में उन्होंने साफ कहा कि उन्हें बुरा तभी लगता है जब कोई उनकी अनुमति के बिना कैमरा उनकी तरफ कर देता है। वह चाहती हैं कि पैपराजी अपने काम को जिम्मेदारी और मर्यादा के साथ करें ताकि उन्हें भी सम्मान मिले।
उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें लोगों की सोच से कोई आपत्ति नहीं—अगर कोई उन्हें पसंद करता है या नहीं करता, यह बिल्कुल उनकी अपनी राय है, लेकिन गलत को गलत कहना जरूरी है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो जया बच्चन आखिरी बार 2023 की हिट फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र के साथ काम किया था। लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर उनकी मौजूदगी को काफी पसंद किया गया था।
Read more-मोतिहारी में बेकाबू ट्रक का कहर: 6 गाड़ियों को रौंदा, 5 की दर्दनाक मौत, कई लोग गंभीर रूप से घायल








