‘मैं भिखारिन हूं, मैंने तो गाली भी नहीं दी…’, महाराष्ट्र साइबर सेल के समन भेजने पर बोली राखी सावंत

समय रैना के कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर विवाद बना हुआ है। अब अएपिसोड पैनलिस्ट रही बॉलीवुड के ड्रामा क्वीन कई जाने वाली राखी सावंत को सवाल और जवाब के लिए पुलिस ने तलब किया है।

8
Rakhi Sawant

Rakhi Sawant: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री राखी सावंत इन दिनों का काफी चर्चा में बनी हुई है। राखी सावंत को महाराष्ट्र साइबर सेल समन भेजा है। वही समन मिलने के बाद राखी सावंत ने अपना रिएक्शन दिया है। राखी सावंत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। दरअसल समय रैना के कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर विवाद बना हुआ है। अब अएपिसोड पैनलिस्ट रही बॉलीवुड के ड्रामा क्वीन कई जाने वाली राखी सावंत को सवाल और जवाब के लिए पुलिस ने तलब किया है।

समन मिलने पर राखी सावंत का आया बड़ा बयान

राखी सावंत ने महाराष्ट्र साइबर सेल से समन मिलने पर हैरानी जताते हुए कहा कि,”मुझे सुमन भेजने का मतलब नहीं है दोस्तों। आप मेरे को वीडियो कॉल करिए, मैं आपको सारे सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हूं। मैं एक कलाकार हूं, मुझे पैसे देकर इंटरव्यू के लिए बुलाया था। मैंने इंटरव्यू दिया किसी को गालियां नहीं दी। तो मुझे समन भेजने का मतलब क्या है?” आगे राखी सावंत ने कहा,’पहले मैं पेंडिंग रेप केसस सुलझाएं। मैं तो भिखारिन हूं, मेरे पास एक रुपया भी नही है। मैं दुबई में रहती हूं। मेरे पास काम नहीं है। हर दिन लड़कियों के साथ बलात्कार हो रहा है। उनके परिवार के लिए कुछ करो। उनके गुनहगारों को पहले सजा दो। हमने तो कोई गुनाह नहीं किया, हम तो व्हाइट काॅलर है।”

समय रैना के शो में दिखाई थी राखी सावंत

राखी सावंत पिछले साल अक्टूबर में समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में नजर आई थी। एपिसोड के दौरान, उनकी सह-जज महीप सिंह के साथ तीखी बहस हो गई,जो तब और बढ़ गई जब उन्होंने मंच पर कुर्सी फेंक दी थी।

Read More-राखी सावंत की बढ़ी मुश्किलें, इंडियाज गॉट लेटेंट शो विवाद पर महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन