Thursday, November 13, 2025

कुछ खा नहीं पा रही हिना खान, ब्रेस्ट कैंसर के बीच एक्ट्रेस को हुई नई बीमारी

Hina Khan News: ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही टीवी एक्ट्रेस हिना खान को लेकर एक बहुत बुरी खबर सामने आ रही है। हिना खान ने अभी हाल ही में अपनी हेल्थ अपडेट देते हुए बताया है कि वह कुछ खा नहीं पा रही हैं। उन्हें ब्रेस्ट कैंसर के साथ एक नई बीमारी हो गई है। दरअसल हिना खान का कीमोथेरेपी चल रहा है उन्हें कीमोथेरेपी के साइडइफेक्ट्स के चलते एक नई बीमारी हो गई है। इस बात की जानकारी खुद हिना खान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए दी है।

हिना खान को हुई नई बीमारी

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट लिखा है। जिसमें हिना खान ने बताया कि उन्हें म्यूकोसाइटिस बीमारी हो गई है। उन्होंने खुलासा किया की कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट के कारण उन्हें म्यूकोसाइटिस बीमारी हो गई है। हिना खान ने पोस्ट में लिखा,”कीमोथेरेपी का एक और साइड इफेक्ट्स म्यूकोसाइटिस है। हालांकि मैं इसके इलाज के लिए डॉक्टरों की एडवाइज फॉलो कर रही हूं। अगर आपमें से कोई भी इससे गुजर चुका है या कोई यूजफुल रेमिडी जानता है तो प्लीज सजेस्ट करें। यह वास्तव में मुश्किल है जब आप खा नहीं सकते। इससे मुझे बहुत मदद मिलेगी।”

फैंस ने दिए हिना खान को सुझाव

इस पोस्ट को शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में लिखा,”प्लीज सजेस्ट करें,दुआ करें।” हिना खान की इस पोस्ट पर फैंस भी लगातार कमेंट कर रहे हैं और उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा,”ट्रीटमेंट करवा एक बुरी सलाह से हालत बिगड़ सकती है।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “जल्द ठीक हो जाओ ,आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना।” वही एक अन्य फाइल ने लिखा,”जल्दी ठीक हो जाओ आपके लिए प्रार्थना कर रहा हूं।”

Read More-बहन की शादी में साई पल्लवी ने किया धमाकेदार डांस, फैंस ‘रामायण’ की ‘सीता’ पर हार बैठे दिल

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img