राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर की कोचिंग में क्या है अंतर? ऋषभ पंत ने किया खुलासा

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ और नए हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया है और ऋषभ पंत ने इन दोनों माइंडसेट के बारे में भी बताया है।

41
Team India Head Coach

Team India Head Coach: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने काफी लंबे समय तक टीम इंडिया को कोचिंग दी है और वह टीम इंडिया के लिए हेड कोच के पद पर काफी लंबे समय तक रहे हैं राहुल द्रविड़ की कोचिंग का कार्यकाल t20 विश्व कप 2024 के साथ खत्म हो गया है इसके बाद अब भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर बन गए हैं। इसी बीच टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ और नए हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया है और ऋषभ पंत ने इन दोनों माइंडसेट के बारे में भी बताया है।

पंत ने हेड कोच को लेकर दिया बड़ा बयान

हाल ही में टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत ने एक इंटरव्यू के दौरान राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर को लेकर बातचीत की है जिसमें ऋषभ पंत ने कहा “मुझे लगता है कि राहुल भाई (राहुल द्रविड़) बतौर कोच और इंसान काफी संतुलित रहे हैं। यह अच्छा और बुरा दोनों हो सकता है। इसे सकारात्मक या नकारात्मक रूप से लिया जा सकता है। लेकिन यह सामने वाले पर निर्भर करता है कि वह कैसे सोचता है। गौतम गंभीर ज्यादा आक्रामक सोच के हैं। वे इस बात के पक्ष में ज्यादा रहते हैं कि हमें जीतना ही है। लेकिन इसके लिए सही बैलेंस की जरूरत होती है।”

ऋषभ पंत ने किया शानदार कम बैक

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बहुत ही शानदार वापसी की है। क्योंकि कर हाथ से के दौरान ऋषभ पंत मौत के मुंह में जाने से बाल बाल बच गए थे और उन्हें गंभीर चोट आ गई थी। इसके बाद ऋषभ पंत को काफी लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था लेकिन उन्होंने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था जिसके बाद ऋषभ पंत की वापसी t20 विश्व कप में हुई थी और उन्होंने t20 विश्व कप 2024 में भारत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया था।

Read More-दिलीप ट्रॉफी में सरफराज के भाई मुशीर खान ने जड़ा शतक, सूर्या ने भी की तारीफ