Monday, December 22, 2025

क्या फिर से मांसाहारी बनी Kangana Ranaut? एक्ट्रेस की इस तस्वीर पर मचा बवाल

Kangana Ranaut: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत आए दिन किसी ना किसी कारण खबरों में बनी रहती है। एक बार फिर अभिनेत्री अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्ख़ियों में आ गई हैं। कंगना रनौत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया था, जहां उन्होंने कई सारी नॉनवेज डिशेज की तस्वीरें साझा कीं।

क्या फिर से मांसाहारी बनी कंगना ?

इस तस्वीर में स्पाइसी स्क्विड करी भी शामिल है, जिसे कंगना की फिल्म के निर्माता ने बनाया है। वहीं अब उनकी ये इंस्टा स्टोरी चर्चा का विषय बना हुआ है। असल में, कंगना खुद को सनातनी कहती हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने स्वयं बताया था कि अब वो पूरी तरीके से नॉन वेज छोड़ चुकी हैं।

कंगना के इस तस्वीर पर लोगों ने किया सवाल

ऐसे में अब नेटिजन्स एक्ट्रेस की इस तस्वीर पर कई प्रकार के सवाल खड़े कर रहे है। एक यूजर ने कंगना की इस स्टोरी का स्क्रीनशॉट लेकर कहा कि मुझे लगा कि कंगना शाहकाहारी हैं। वहीं इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ आ गई है। यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि ‘दीदी को सब माफ है..।’

आर माधवन के साथ आएंगी नजर

आपको बता दें कि इन दिनों कंगना ने आर माधवन के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में बीजी हैं। उन्होंने हाल ही में फिल्म की घोषणा की थी, जिसका नाम पैन इंडिया है। वहीं कंगना को पिछले कई सालों से केवल फ्लॉप फिल्में हीं नसीब हुई हैं। यदि ‘मणिकर्णिका’ को हटा दिया जाए, तो साल 2015 के बाद से ही कंगना बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई हैं। उनकी आखिरी हिट फिल्म साल 2015 में आई ‘तनु वेड्स मनु’ आई थी जिसने लोगों के दिलों में आज तक जगह बना रखी है।

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img