Monday, December 22, 2025

फराह खान की है बहुत काली जुबान, कपिल शर्मा के शो में किया बड़ा खुलासा

Farah Khan: कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में बॉलीवुड के फेमस अभिनेता अनिल कपूर और फराह खान बतौर गेस्ट पहुंची थी। इस दौरान फराह खान ने एक बहुत ही चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस दौरान फराह खान ने मस्ती- मस्ती में ही अपने फिल्मी करियर पर्सनल लाइफ के कई किस्से सुनाए है। द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ क्या लेटेस्ट एपिसोड में फराह खान ने खुद बताया है कि उनकी जुबान बहुत काली है।

फराह खान ने किया बड़ा खुलासा

द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के लेटेस्ट एपिसोड में कॉमेडियन अनिल कपूर और फराह खान से उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में सवाल करते हैं। कपिल शर्मा अनिल कपूर से पूछते हैं,’क्या आप आसानी से माफ कर देते हैं या बदला लेने में विश्वास रखते हैं इस पर अनिल कपूर कहते हैं कि मैं अच्छा काम करके बदला लेता हूं।’ इस पर फराह खान ने जवाब देते हुए कहा कि,’मैं बदला नहीं लेती लेकिन मैं नेगेटिव फिलिंग्स रखती हूं। मैं मन में बोलती हूं तेरी वाट लग जाएगी, मेरी जुबान काली है। किसी ने मेरे साथ अगर बहुत गलत किया है तो मैं अपने मन मे कहती हूं बेटी तेरी दो -तीन फिल्में तो गई।’

फराह खान की बात सुन ठाहके मारकर हंसे लोग

फरहान खान की बात से सुनने के बाद लोग ठहाके मार कर हंसने लगते हैं। इसके बाद फराह खान मजाकिया अंदाज में रहती हैं कि, ‘अभी जितनी फिल्में फ्लॉप जा रही है वह समझ जाओ‌।’ फराह खान की यह बात सुनने के बाद अनिल कपूर कहते हैं,’मेरी तो सब हिट फिल्में जा रही हैं। आपको बता दे ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खूब धमाल मचा रहा है। हफ्ते में नए सेलेब्स के साथ कपिल शर्मा टीम के साथ ठहाके लगाते हुए नजर आते हैं।

Read More-दलजीत कौर को धोखा दे रहे पति निखिल पटेल? तलाक की खबरों के बीच एक्ट्रेस की पोस्ट ने मचाई खलबली

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img