Big Boss 17: बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान का इस समय रियलिटी शो बिग बॉस का 17वां सीजन चल रहा है। बिग बॉस 17 के सीजन में फैंस को कई सिलेब्रिटीज देखने को मिल रही है। बिग बॉस 17 के अलावा सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्म टाइगर 3 को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं। बिग बॉस 17 में दिवाली के दिन फैंस को बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है क्योंकि इस दिन बिग बॉस 17 में कैटरीना कैफ और इस कॉमेडियन की एंट्री होने जा रही है।
बिग बॉस 17 में होगी कैटरीना कैफ की एंट्री
आपको बता दे कि हाल ही में बिग बॉस का एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। इस प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि टाइगर 3 फिल्म एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की बिग बॉस 17 में एंट्री हो गई है। इस दौरान कैटरीना कैफ टाइगर 3 का प्रमोशन करती हुई नजर आ रही है। कैटरीना कैफ के अलावा दिवाली के दिन 12 नवंबर को बिग बॉस 17 में मशहूर कॉमेडियन हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह की एंट्री होने जा रही है। इस प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है कि “स्टेज सजेगा शानदार सितारों के साथ. क्या आप बिग बॉस दिवाली पार्टी के लिए तैयार हैं?”
Stage sajega shaandaar sitaaron ke saath. Are you ready for the Bigg Boss Diwali Party? 🤩
Dekhiye #BiggBoss17, Mon-Fri 10PM & Sat-Sun 9PM sirf #Colors aur @JioCinema par.#BB17 #BiggBoss@BeingSalmanKhan@HyundaiIndia@DaburIndia@TRESemmeIndia@iamappyfizz@Chingssecret… pic.twitter.com/nh1q8Ccanc
— ColorsTV (@ColorsTV) November 9, 2023
12 को रिलीज होगी टाइगर 3
कैटरीना कैफ और सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 इसी दिवाली 12 नवंबर के दिन रिलीज की जाएगी। टाइगर 3 फिल्म को देखने के लिए सलमान खान और कैटरीना कैफ के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं रिपोर्ट के अनुसार टाइगर 3 फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर सकती है। क्योंकि टाइगर 3 ने एडवांस बुकिंग में ही काफी तगड़ी कमाई कर ली है।
Read More-बढ़ सकती है एल्विश यादव की मुश्किलें, पुलिस ने आरोपी के पास बरामद किया 20ml सांप का जहर