Wednesday, December 3, 2025

टीवी पर फिर से शुरू होने जा रहा ‘दीया और बाती हम’, सीरियल के दूसरे सीजन में दिखाई देंगे ये स्टार्स !

Diya Aur Baati Hume 2: टेलीविजन का पॉपुलर शो ‘दीया और बाती हम’ में दीपिका सिंह और अनस रशीद नजर आए थे। ‘दीया और बाती हम’ टीवी सीरियल में संध्या और सूरज की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। इस टीवी शो को आज भी लोग देखना काफी पसंद करते हैं। अब ऐसा कहा जा रहा है कि इस शो का दूसरा सीजन बहुत जल्द टीवी पर शुरू होने जा रहा है। पिछली बार ‘दीया और बाती हम’ पॉपुलर शो में अनस रशीद और दीपिका सिंह लीड रोल में थे। इस बार इस शो में कौन-कौन से कलाकार नजर आने वाले हैं।

लीड रोल में नजर आ सकते हैं ये कलाकार

दर्शन बताया जा रहा है शशि और सुमित एक नए शो को दर्शकों के बीच लाने की तैयारी में लगे हुए हैं। जो एक आईएएस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमेगा। दीया और बाती हम सीजन 2 में दीपिका सिंह की जगह पर खुशी दुबे नजर आ सकती हैं। खुशी दुबे जो आशिकाना और नागिन जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी हैं। ऐसा भी बताया जा रहा है कि दीया और बाती हम सीजन 2 में खुशी दुबे के साथ नवनीत मालिक और आशीष दीक्षित मुख्य भूमिका में नजर आ सकते हैं।

दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ गया ‘दिया और बाती हम’

आपको बता दें ‘दीया और बाती हम’ ऐसे टीवी शो में से एक है जो दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ गया है। दीया और बाती हम टीवी शो में आईपीएस संध्या राठी और सूरज राठी की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आई थी। हालांकि अब इस टीवी शो का दूसरा सीजन दर्शकों को पसंद आएगा या नहीं इस बात को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। क्योंकि कई ऐसे शो हो चुके हैं जो दूसरे सीजन में उतना अच्छा कमल नहीं कर पाए जितना पहले सीजन में किया था।

Read More-संगीत सेरेमनी में होने वाले पिया के लिए श्रेनु पारिख ने गया ऐसा गाना, देखकर फिदा हुए दूल्हे राजा

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img