Monalisa News: महाकुंभ में अपनी खूबसूरत आंखों की वजह से वायरल हुई मोनालिसा अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। मोनालिसा की कजरारी आंखें और खूबसूरती ने दिल जीत है हाल ही में खबरें आई थी कि मोनालिसा को एक मूवी ऑफर हुई है। फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर’ऑफर की थी। मोनालिसा की ट्रेनिंग भी शुरू हो चुकी है मोनालिसा इवेंट भी अटेंड कर रही हैं। इसके कई सारे वीडियो भी सामने आए हैं अभी इसी बीच मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले सनोज मिश्रा को लेकर प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
सनोज मिश्रा ने किया चौंकाने वाले खुलासे
एक इंटरव्यू देते हुए प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह ने सनोज मिश्रा पर मोनालिसा और उसकी फैमिली का फायदा उठाने का आरोप लगाया है। जितेंद्र ने कहा कि, उनका सनोज के साथ काम करने का एक्सपीरियंस खराब रहा है दोनों ने तीन फिल्मों में काम किया है। इतना ही नहीं जितेंद्र ने बताया कि वह फ्रॉड भी करता और शराब का आदी भी है। मोनालिसा और उसकी फैमिली के लिए मुझे बुरा लग रहा है वह लोग बहुत सिंपल और सीधे लोग हैं। लेकिन सनोज मिश्रा जैसे उनके घर पहुंच गए और बिना किसी बैकग्राउंड चेक किया उन्होंने अपनी बेटी उसके हवाले कर दी।’
सनोज के पास फिल्म बनाने के पैसे नहीं है-जितेंद्र
जितेंद्र ने सनोज को लेकर खुलासा करते हुए कहा कि कोई भी निर्माता सनोज मिश्रा की फिल्म का सपोर्ट नहीं करेगा इसीलिए उनके पास फिल्म बनाने के पैसे नहीं है। हालांकि फिल्म प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण के दावे की न्यूज़ इंडिया पुष्टि नहीं करता है। आपको बता दे पहले प्रोजेक्ट के लिए मोनालिसा को 21 लाख रुपये दिए जाएंगे। एक लाख रुपये एडवांस दे दिए गए हैं। फिल्म में वह एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी की बेटी की भूमिका निभाएंगी। इस फिल्म में अनुपम खेर उनके साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि इसको लेकर अभी तक ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।