कैनेडियन रैपर Drake ने IPL Final पर लगाया सट्टा, इस टीम पर खेला करोड़ों का दांव

विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीम मानी जाती है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फैन फॉलोइंग ही बहुत ज्यादा है। हाल ही में कैनेडियन रैपर ड्रेक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर सट्टा लगाया है।

119
Drake

Canadian Rapper Drake Bets On IPL Final: आज इंडियन प्रीमियर लीग के टूर्नामेंट का निर्णायक मुकाबला खेलने जाएगा। आईपीएल के फाइनल मुकाबले पर फैंस से लेकर सेलिब्रिटीज तक की नजर बनी हुई है। जहां पर सब अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट करने वाले हैं। आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले से पहले कैनेडियन रैपर ने करोड़ों का सट्टा लगाया है और इस टीम पर अपना दांव खेला है।

कैनेडियन रैपर ने आरसीबी पर लगाया सट्टा

विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीम मानी जाती है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फैन फॉलोइंग ही बहुत ज्यादा है। हाल ही में कैनेडियन रैपर ड्रेक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर सट्टा लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा “ई साला कप नामदे।” जो आरसीबी की टैगलाइन है। ये कन्नड़ भाषा का वाक्यांश है। जिसका मतलब है कि इस साल कप हमारा है। यानी कि बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सपोर्ट कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by champagnepapi (@champagnepapi)

लगाया इतने करोड़ का सट्टा

ड्रेक ने क्रिप्टो बैटिंग प्लेटफार्म पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर दांव खेला है। ड्रेक ने 7.50 लाख डॉलर का सट्टा आरसीबी पर लगाया है जिसे अगर भारतीय रुपए में देखा जाए तो 6.42 करोड़ रुपये है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पिछले 17 साल से आईपीएल ट्रॉफी जीतने की कोशिश कर रही है जिसके बाद अब आईपीएल के 18वें सीजन में आरसीबी के पास इतिहास रचने का मौका है।

Read More-पंजाब को चैंपियन बनकर IPL में इतिहास रचेंगे श्रेयस अय्यर! धोनी-रोहित भी कप्तानी में नहीं कर पाए ये कमाल