Bobby Deol: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के दोनों बेटों का नाम सनी देओल और बॉबी देओल है। सनी देओल और बॉबी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र की तरह एक्टिंग में ही अपना करियर बनाया है हालांकि सनी देओल आज बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन चुके हैं। तो वही बॉबी देओल का करियर सनी देओल के मुकाबले उतना अच्छा नहीं रहा है। कॉफी विद करण के शो में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता बॉबी देओल ने कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे किए हैं वह एक बार शराब के आदी हो गए थे।
शराब के आदी हो गए थे बॉबी देओल
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सनी देओल और उनके भाई बॉबी देओल मशहूर प्रोड्यूसर करन जौहर के शो कॉफी विद करण के आठवे सीजन में पहुंचे हैं। इस दौरान बॉबी देओल ने बीते दिनों उनकी जिंदगी में क्या-क्या हुआ है इस पर खुलासा करते हुए बताया है कि वह घर में पड़े रहकर शराब के आदी हो गए थे वह दिन भर घर में रहकर शराब पीते थे। उनके अंदर लेकर नकारात्मकता पूरी तरह से हावी हो गई थी।
View this post on Instagram
बेटे की वजह से पलटी किस्मत
बॉबी देओल ने आगे बताया कि एक बार जब उन्होंने अपने बेटे को कहते हुए सुना कि पापा दिन भर घर में रहते हैं और मम्मी काम पर जाती है। इसके बाद मैं खुद को पूरी तरह से बदलने का सोच और इसके बाद मुझे एनिमल फिल्म से ऑफर दिया गया। आपको बता दे कि बॉबी देओल एनिमल फिल्म में नजर आने वाले हैं।