Sara Ali Khan के साथ हुआ बड़ा हादसा, एक्ट्रेस का जला पेट, वीडियो शेयर कर दिखाई हालत

'मर्डर मुबारक', 'ए वतन मेरे वतन' के प्रमोशन के दौरान यह हादसा उनके साथ हुआ। इस वीडियो में इस हादसे को बहुत ही कैजुअली ले रही हैं, जबकि उनकी टीम काफी ज्यादा चिंता में दिखाई दे रही है।

605
sara ali khan

Sara Ali Khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री सारा अली खान के साथ एक बहुत बड़ा हादसा हो गया। जिसमें सारा अली खान का पेट जल गया। इस बात की जानकारी खुद सारा अली खान ने एक वीडियो शेयर कर दी है। पेट जलने से सारा अली खान बहुत बुरी तरह घबरा गई सर ने बताया कि ‘मर्डर मुबारक’, ‘ए वतन मेरे वतन’ के प्रमोशन के दौरान यह हादसा उनके साथ हुआ। इस वीडियो में इस हादसे को बहुत ही कैजुअली ले रही हैं, जबकि उनकी टीम काफी ज्यादा चिंता में दिखाई दे रही है।

सारा अली खान का जला पेट

बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।वीडियो की शुरुआत में एक्ट्रेस की स्टाफ मेंबर सारा की इस चोट पर काफी चिंता जता रही हैं और कहती हैं कि यह कोई खुशी की बात नहीं है, पेट जल गया है। सारा अली खान कहती हैं कि,”नमस्ते दर्शकों, जब आप कर रहे हों 2 फिल्मों का प्रमोशन, तो कुछ हंगामा होना तो तय है।” सारा आगे कहती हैं, ”अब क्या करें जल गया मेरा पेट, हो गई मैं लेट, सबको करना पड़ेगा अब वेट।” इस वीडियो को शेयर करते हुए सारा अली खान ने लिखा,”सारा का सारा रेडियो में आपका स्वागत है, आज की ताजा खबर में, मैं जल गई हूं, क्या करें, सबक सीखा है, हम क्या कह सकते हैं- बुरी किस्मत, लेकिन कम से कम, यह ‘मर्डर मुबारक’ नहीं है।”

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

सारा अली खान की फिल्म “ए वतन मेरे वतन” 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन पर आधारित है। यह फिल्म 21 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। आपको बता दे सारा अली खान की फिल्म “मर्डर मुबारक” भी बहुत जल्द सिनेमाघर में रिलीज हो जाएगी।

Read More-बचपन में हुबहू बेटी राहा की तरह दिखती थी Alia Bhatt, फोटो देखकर फैंस हुए हैरान