नहीं रहे ‘नागिन 3’ और ‘मधुबाला’ शो के आर्ट डायरेक्टर सुमित मिश्रा, आत्महत्या की आशंका

सुमित मिश्रा आर्ट डिजाइनर के साथ-साथ प्रोडक्शन डिजाइनर और निर्माता और पेंटर भी थे। सुमित मिश्रा मणिकर्णिका फिल्म फेस्टिवल के जनक भी थे। उनके अचानक निधन की खबर ने लोगों को हैरान कर दिया है।

11
Sumit Mishra Death

Sumit Mishra Death: टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने आर्ट डायरेक्टर सुमित मिश्रा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। सुमित मिश्रा के निधन की खबर से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। सुमित मिश्रा आर्ट डिजाइनर के साथ-साथ प्रोडक्शन डिजाइनर और निर्माता और पेंटर भी थे। सुमित मिश्रा मणिकर्णिका फिल्म फेस्टिवल के जनक भी थे। उनके अचानक निधन की खबर ने लोगों को हैरान कर दिया है।

सुमित मिश्रा की आत्महत्या की आशंका

सुमित मिश्रा (Sumit Mishra) के सोशल मीडिया अकाउंट को देखकर यह अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि वे किसी तरह की परेशानी में थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने सुसाइड की है। वह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। सोशल मीडिया पर सुमित मिश्रा को यूजर्स श्रद्धांजलि दे रहे हैं।उनके दोस्त सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ‌

सुमित मिश्रा का करियर

साल 2016 में सुमित ने बतौर निर्देशक फिल्म ‘अमृता एंड आई’ से शुरुआत की थी। साल 2020 में उन्होंने खिड़की बनाई और 2022 में उन्होंने ‘अगम’ का निर्देशन किया। फिर सुमित मिश्रा ने आर्ट डायरेक्टर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया।नागिन-3, अलिफ, नक्काश, मधुबाला, वेक अप इंडिया जैसे कई प्रोजेक्ट में बतौर आर्ट डायरेक्टर जुड़े रहे।

Read More-क्या अगले महीने ओटीटी पर रिलीज होने जा रही ‘पुष्पा 2’? मेकर्स ने किया खुलासा