Saturday, December 20, 2025

पांचवें बच्चों के पिता बनने जा रहे अरमान मलिक? अभी हाल ही में रचाई थी तीसरी शादी, शेयर की बेबी शाॅवर की तस्वीरें

Armaan Malik Wife Pregnant: फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। अरमान मलिक की दो बीवियां हैं दोनों ही पत्नी उनके साथ रहती हैं। अब इसी बीच अरमान मलिक को लेकर खबर सामने आ रही है कहां जा रहा है कि अरमान मलिक पांचवें बच्चों के पिता बनने वाले हैं। अरमान मलिक की पत्नी फिर से प्रेग्नेंट है लेकिन कौन सी पत्नी फिर से प्रेग्नेंट है यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। अरमान मलिक ने एक और व्लॉग शेयर किया था, जिसमें वह पत्नी के साथ बेबी शावर सेलिब्रेट करते नजर आ रहे थे। आपको बता दे अभी हाल ही में अरमान मलिक ने तीसरी शादी भी की थी जिसकी तस्वीरें सामने आई थी।

अरमान मलिक ने रचाई तीसरी शादी

अरमान मलिक हमेशा अपनी दोनों बीवियों को लेकर चर्चा में रहते हैं। अभी कुछ समय पहले ही अरमान मलिक ने अपनी पहली पत्नी पायल मलिक के साथ दोबारा शादी रचाई है। इस शादी में उनकी दूसरी पत्नी कृतिका और बच्चे भी शामिल हुए थे। आपको बता दे अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक ने आईवीएफ की मदद से दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। इसके अलावा पायल का एक पहले बेटा भी है

वही कृतिका ने भी आईवीएफ के जरिए अपने बच्चों को जन्म दिया जिसके चलते अरमान मलिक चार बच्चों के पिता है। अब इसी बीच उन्होंने बेबी शाॅवर की कुछ झलक दिखाई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yash Thukral (@yashthukralll)

प्रेग्नेंट अरमान मलिक की पत्नी?

अरमान मलिक ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी दोनों पत्नियां कृतिका और पायल के साथ बेबी शावर सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में पायल कोहती हैं, ‘हम लोग बेबी शाॅवर में आ गए। और अब आप लोग अंदाजा लगाइए कि यह किसका बेबी शाॅवर है, मेरा या कृतिका का।’

पायल आगे कहती है, ‘ये आइडिया बहुत अच्छा है, आप खुद से गेस करो और सीधा बेबी शाॅवर में पता चले कि कौन प्रेग्नेंट है क्योंकि ऐसे बताने में शर्म आती है।’ कृतिका और पायल ने एक केक भी दिखाया जिस पर डैडी लिखा था। इसके पीछे वेलकम बेबी का बैनर भी लगा हुआ था।

Read More-डेटिंग की खबरों के बीच कुशाल टंडन ने रुमर्ड गर्लफ्रेंड शिवांगी जोशी का शेयर किया मजेदार वीडियो, मस्ती करती नजर आई एक्ट्रेस

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img