Pahalgam Terror Attack: जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए हैं। जिससे पूरा देश सदमे में हैं। इस घटना पर हर किसी की आंखें नम है। चाहे वह क्रिकेट जगत हो या मनोरंजन जगत ही क्यों ना हो हर कोई इस घटना की कड़ी निंदा कर रहा है। वही किसी बीच मशहूर गायक अरिजीत सिंह ने बड़ा फैसला लिया है अर्जित सिंह ने चेन्नई म्यूज़िक कॉन्सर्ट को कैंसिल कर दिया है।
चेन्नई म्यूज़िक कॉन्सर्ट किया कैंसिल
अरिजीत सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी क्षेत्र में लिखते हुए बताया है कि उन्होंने चेन्नई म्यूज़िक कॉन्सर्ट को कैंसिल कर दिया है। उन्होंने लिखा, “हाल की दुखद घटनाओं को देखते हुए , आयोजकों और कलाकारों ने मिलकर या फैसला लिया है कि इस रविवार 27 अप्रैल को चेन्नई में होने वाले अपकमिंग शो को रद्द कर दिया जाए। सभी टिकट खरीदने वाले लोगों को धनराशि वापस कर दी जाएगी, पैसे ऑटोमेटिक फैंस को वापस मिल जाएगा।”
View this post on Instagram
दीया मिर्जा से लेकर अर्जुन ने जताया दुख
पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जाहिर करते हुए एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “घटना के बाद से हमारा दिल दर्द और दुख से भरा हुआ है। ऐसे समय में ऐसे एकजुट होकर खड़े होना चाहिए शांति के लिए आवाज उठानी चाहिए। हमें नफरत और हिंसा के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए। न्याय की जीत होनी चाहिए । आइए हम सब एक साथ आए और कहीं बहुत हो गया नफरत को हम अपने समाज को तोड़ने नहीं देंगे। अब हम चुप नहीं रहेंगे।” वही एक्टर अर्जुन रामपाल ने भी दुख जताया है।